AIBE XVII 17 2023 Answer Key: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XVII 17 आंसर-की को चैलेंज करने का आज आखिरी दिन है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) एआईबीई आंसर-की चैलेंज विंडो को आज बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XVII 17 की परीक्षा दी है, वे ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com के माध्यम से प्रोविजनल आसंर-की पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. एआईबीई (AIBE 17) परीक्षा का आयोजन 5 फरवरी को ऑफलाइन मोड में किया गया था. यह परीक्षा पेपर बेस्ड मोड में हुई थी. वहीं इसका आंसर-की 9 फरवरी को जारी किया गया था.
GATE 2023: गेट आंसर-की का इंतजार हुआ खत्म, आईआईटी कानपुर कल जारी करेगा, टाइम यहां देखें
एआईबीई आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार भी उम्मीदवारों को प्राप्त है. उम्मीदवार 20 फरवरी यानी केवल आज तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आपत्ति के समाधान के बाद ही एआईबीई 17 फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा. फाइनल आंसर-की के आधार पर ही ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन XVII 17 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
NEET PG 2023: नीट पीजी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज हो जाएगी बंद, Apply now
एआईबीई परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाना होगा. इस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को बीसीआई द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (CoP) से नवाजा जाएगा. साथ ही परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देश में कहीं भी बतौर वकील प्रैक्टिस कर सकेंगे.
AIBE 17 Answer key 2023: ऐसे करें चैलेंज
1.बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
2.होमपेज पर उपलब्ध 'AIBE XVII answer key challenge'लिंक पर क्लिक करें.
3.अगली विंडो पर, लॉगिन करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
4.अब उस क्यूश्न नंबर का चयन करें जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं.
5.अपनी चुनौती के समर्थन में एक उपयुक्त प्रजेंटेशन दें.
6.चैलेंज की समीक्षा करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें.
7.आगे के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.