NEET MDS 2022 Admit Card: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी, जानें कब होगा एग्जाम

NEET MDS 2022 Admit Card: नीट एमडीएस 2022 के लिए एडमिट कार्ड आज एनएटी बोर्ड की वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा. नीट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए परीक्षा 2 मई को होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
NEET MDS 2022 Admit Card: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी
नई दिल्ली:

NEET MDS 2022 Admit Card: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) सोमवार, 25 अप्रैल को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2022) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं वो अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in. से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट एमडीएस 2022 परीक्षा का आयोजन 2 मई को किया जाएगा. नीट एमडीएस के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में लिखा, "नीट-एमडीएस एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जो दंत चिकित्सक अधिनियम, 1948 (समय-समय पर संशोधित) के तहत विभिन्न एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सिंगल एंट्रेस एग्जामिनेशन है. एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य या संस्थान स्तर पर कोई अन्य प्रवेश परीक्षा मान्य नहीं होगी. देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों/संस्थानों के तहत एमडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट-एमडीएस उत्तीर्ण करना अनिवार्य है."

 ये भी पढ़ेंः NEET MDS 2022: नीट एमडीएस के आवेदन में सुधार का आज है अंतिम दिन, एडिट विंडो रात 11 बजे होगा बंद

NEET MDS 2022: नीट एमडीएस 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू, मई में होगी परीक्षा

NEET MDS 2022: नीट एमडीएस के लिए मई में होगी परीक्षा, एप्लीकेशन विंडो 21 मार्च से फिर से खुलेगा

Advertisement

NEET MDS Admit Card 2022: इन स्टेप के जरिए डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1. एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

2. होमपेज पर परीक्षा टैब पर क्लिक करें और फिर NEET MDS विकल्प पर जाएं.

3. इसके बाद, 'नीट एमडीएस' लिंक पर क्लिक करें.

4. अपनी साख जमा करें और लॉग इन करें.

5. आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

6. भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रख लें.

नीट एमडीएस 2022 में केवल अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में कुल 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और इस परीक्षा में सिंगल करैक्ट रीस्पांस वाले प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 3 घंटे 5.5 मिनट की होगी. नीट एमडीएस की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे. जिन प्रश्नों के उत्तर उम्मीदवार नहीं देंगे, उनके अंक नहीं काटे जाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Jhansi College Fire Case पर 3 तरह की जांच जारी, Uttar Pradesh Special Team का गठन