ACET January 2021: आज होगी परीक्षा, यहां जानें- ऑनलाइन पेपर देते समय किन बातों का रखना है ध्यान

IAI ने ACET 2021 का परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 100 अंकों के लिए 70 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं. यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ACET January Exam 2021
नई दिल्ली:

ACET January 2021 Exam: एक्चुरियल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ACET) जनवरी सत्र आज आयोजित किया जाएगा. ACET 2021 जनवरी सत्र को घर-घर ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित किया जाना है. उम्मीदवार जो एसीईटी परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं, वे भारतीय संस्थानों के संस्थान (IAI) के छात्र सदस्य बनने के लिए योग्य होंगे. ऑनलाइन परीक्षाओं में बैठने से पहले उम्मीदवार जान लें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

क्या है एक्चुरियल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ACET) परीक्षा

एसीईटी या एक्चुरियल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (ACET) उन छात्रों के लिए एक परीक्षा है, जो  इंस्टीट्यूट ऑफ एक्चुअरीज ऑफ इंडिया IAI के सदस्य के रूप में शामिल होना चाहते हैं. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र एक्चुरियल साइंस के कोर्सेज करने के योग्य हो जाते हैं. परीक्षा साल में तीन बार आयोजित की जाती है.

क्या है योग्यता

छात्रों के लिए ACET 2021 में उपस्थित होने और एक्चुअरिअल साइंसेज कोर्सेज में दाखिला  लेने के लिए जरूरी है कि उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो.

कैसे होगी परीक्षा

IAI ने ACET 2021 का परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में कुल 100 अंकों के लिए 70 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं.

कितने घंटे की होगी परीक्षा

ACET 2021 देश भर के नामित केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. ACET की अवधि तीन घंटे है. बता दें, एडमिट कार्ड 26 दिसंबर को जारी कर दिया था. जिन्होंने अभी तक ए़डमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है वह ऐसे एडमिट कार्ड डाउनलोड.

ACET 2021 एडमिट कार्ड: डाउनलोड कैसे करें

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - actuariesindia.org पर जाएं या ऊपर बताए गए सीधे लिंक पर क्लिक करें

चरण 2: IAI सदस्य लॉगिन पर, आवश्यक क्रेडेंशियल्स डालें.

चरण 3: अगली विंडो पर, ACET 2021 के एडमिट कार्ड देखें और डाउनलोड करें

उम्मीदवार खुद को ACET 2021 की नवीनतम जानकारी के साथ अपडेट कर सकते हैं जिसमें परीक्षा के दिन के निर्देश और ACET 2021 की परिणाम तिथि आधिकारिक वेबसाइट - actuariesindia.org शामिल है. (एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

Advertisement

कब जारी होगा रिजल्ट

ACET परीक्षा के जनवरी सत्र के लिए परिणाम 16 जनवरी, 2021 को घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए ACET वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. IAI में सदस्यता के लिए परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद ACAI का परिणाम 3 साल तक वैध रहता है.

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन
Topics mentioned in this article