ये हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 3 न्यू ईयर RESOLUTIONS, होगी करियर इंम्प्रूवमेंट

चंद घंटों में 2021 आने वाला है. ऐसे में हम उन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 3 न्यू ईयर RESOLUTIONS लेकर आएं हैं जो उन्हें करियर में इंम्प्रूव करने में मदद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

ये कहना गलत नहीं होगा साल 2020 ने स्डूटेंड्स की लाइफ पर गहरा प्रभाव डाला. कोरोना वायरस के कारण मार्च से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. सभी स्टूडेंट्स की क्लासेस ऑनलाइन चल रही है. किसी ने नहीं सोचा था कि एक ऐसा समय आएगा जिसमें स्डूटेंड्स को ऑनलाइन एजुकेशन दी जाएगी. 2020 की वजह से स्टूडेंट्स ये चीज सीख गए हैं कि आने वाले समय में उन्हें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा. चंद घंटों में 2021 आने वाला है. ऐसे में हम उन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए 3 न्यू ईयर RESOLUTIONS लेकर आएं हैं जो उन्हें करियर में इंम्प्रूव करने में मदद करेंगे.

दिल लगाकर करें पढ़ाई

बेहतर पढ़ाई की आदतें बेहतर परिणाम देती हैं. एक बात ध्यान रखिए, आप किसी भी क्षेत्र में अपना नाम करना चाहते हैं वहां आपकी एजुकेशन के जरिए ही आपको चुना जाएगा. ऐसे में पढ़ाई के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें.

फोकस

कहते हैं कॉलेज लाइफ में एक स्टूडेंट्स काफी मजे करता है, लेकिन ये भी सच है कि वह करियर को लेकर काफी टेंशन भी लेता है. कॉलेज में दोस्तों को साथ घूमना- फिरना ठीक है, लेकिन इस दौरान अपने करियर पर फोकस बनाए रखें. आप जिस भी फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उससे रिलेडिट काम करते रहें. ताकि  कॉलेज खत्म होने के बाद जब आप पीछे मुड़कर देखें तो आप महसूस करें कि आपने करियर को लेकर लापरवाही नहीं बरती है.

Advertisement

सही निर्णय लें

कॉलेज लाइफ में एक गलत निर्णय आपके करियर को नुकसान  पहुंचा सकता है. ऐसे में कोशिश करें कि आप जो भी निर्णय लेंगे, उन्हें लेने से पहले अपनी शिक्षकों, माता- पिता या किसी भी अनुभवी व्यक्ति से विचार- विमर्श करके ही लेंगे.  कई बार स्टूडेंट्स अपने करियर से संबंधित निर्णयों को लेकर लापरवाही बरत लेते हैं. ऐसा बिल्कुल न करें. ऐसे में ये बात आदत में डाल लें कि कोई भी निर्णय लेने से पहले विचार- विमर्श करेंगे.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: कौन कर रहा है बाबा साहेब का सियासी इस्तेमाल?
Topics mentioned in this article