नई दिल्ली: रेलवे ने ट्रेनों में खाद्य आपूर्ति सेवाओं के प्रबंधन को अपने पीएसयू के अंतर्गत लाने की कोशिश के तहत आईआरसीटीसी को 23 और ट्रेनों की खानपान सेवा की जिम्मेदारी दी है. इसी के साथ आईआरसीटीसी द्वारा जिन ट्रेनों में खानपान सेवाएं संभाली जाती हैं, उनकी संख्या बढ़कर 115 हो गई है. आईआरसीटीसी द्वारा पहले से ही 65 एक्सप्रेस ट्रेनों, छह राजधानी ट्रेनों, 13 दुरंतों ट्रेनों, छह शताब्दी ट्रेनों और दो सुविधा ट्रेनों में खानपान सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.
आईआरसीटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने कहा, 'जब हम और जिम्मेदारियां लेते हैं तो हमें उस विश्वास पर गर्व है जो रेलवे को आईआरसीटीसी द्वारा प्रदत्त खानपान की गुणवत्ता एवं कुशलता पर है. हमारा लक्ष्य यात्रियों के वास्ते सेवाओं में सुधार निरंतर जारी रखना होगा.' फिलहाल करीब 92 ट्रेनें आईआरसीटीसी की जिम्मेदारी से बाहर हैं.
आईआरसीटीसी के अनुसार उनमें 29 ट्रेनों में विभाग द्वारा तथा 63 में लाइसेंसधारियों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाती हैं. जो नई ट्रेनें शामिल की गई हैं, उनमें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, पटना-रांची जन शताब्दी, कालका मेल, ब्रह्मपुत्र मेल, लिच्छवी एक्सप्रेस, बेंगलुरु सिटी-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस और बेंगलुरु सिटी-चेन्नई शताब्दी आदि शामिल हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)