नई दिल्ली:
बजाज ऑटो की मोटरसाइकिल बिक्री दिसंबर 2014 में 5.52 प्रतिशत घटकर 2,46,233 वाहन रह गई। बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल की अवधि में 2,60,645 मोटरसाइकिलें बेची थीं।
बजाज ऑटो ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 10.20 प्रतिशत बढ़कर 1,66,134 वाहन हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,50,753 वाहन था।
वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में बिक्री 15.83 प्रतिशत बढ़कर 43,011 वाहन रहा, जबकि दिसंबर 2013 में यह 37,131 वाहन थी।
पिछले महीने कंपनी की कुल वाहन बिक्री 2.86 प्रतिशत घटकर 2,89,244 वाहन रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 2,97,776 वाहन थी।