ये हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर शहर, 2025 में कौन बना करोड़पतियों की पहली पसंद? देखिए पूरी लिस्ट

Henley & Partners और New World Wealth की रिपोर्ट में ऐसे टॉप 10 शहरों का नाम आया है जहां सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं और जहां करोड़पति सबसे ज्यादा पैसा लगाना चाहते हैं. 2025 की ये रिपोर्ट दिखाती है कि अब सिर्फ पुराने फाइनेंशियल हब ही नहीं, बल्कि नए शहर भी तेजी से अमीरों की पसंद बन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Richest cities in the world 2025: रिपोर्ट बताती है कि न्यूयॉर्क, टोक्यो और सिंगापुर जैसे शहरों की दौलत आज भी दुनिया में सबसे ज्यादा है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • न्यूयॉर्क 2025 में दुनिया का सबसे अमीर शहर है जहां तीन लाख से अधिक मिलियनेयर और कई अरबपति रहते हैं.
  • अमेरिका के बे एरिया में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के कारण अमीरों की संख्या में पिछले दस वर्षों में भारी वृद्धि हुई है.
  • टोक्यो एशिया का सबसे अमीर शहर है जहां टेक्नोलॉजी और आर्थिक स्थिरता अमीर लोगों को आकर्षित करती है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

World's Richest Cities in 2025 :दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है और इस बदलाव का असर सीधे दुनिया भर में दिख रहा है.क्या आप जानते हैं कि 2025 में कौन-सा शहर सबसे अमीर है? करोड़पति कहां जाकर बसना चाहते हैं? किन शहरों की चमक अमीरों को खींच रही है? एक नई रिपोर्ट बताती है कि न्यूयॉर्क, टोक्यो और सिंगापुर जैसे शहरों की दौलत आज भी दुनिया में सबसे ऊपर है, लेकिन कुछ नए शहर जैसे सिडनी और शिकागो भी इस लिस्ट में तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं.

Henley & Partners और New World Wealth की रिपोर्ट में ऐसे टॉप 10 शहरों का नाम आया है जहां सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं और जहां करोड़पति सबसे ज्यादा पैसा लगाना चाहते हैं.आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं...

 1. न्यूयॉर्क: सबसे अमीर शहर

न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे अमीर शहर बना हुआ है. यहां करीब 3,84,500 मिलियनेयर, 818 अल्ट्रा रिच (जिनके पास 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा संपत्ति है) और 66 अरबपति रहते हैं.महंगे घरों से लेकर फाइनेंस और फैशन तक .. न्यूयॉर्क की ग्लोबल पहचान करोड़पतियों को लगातार आकर्षित करती है. भले ही यहां रहने का खर्चा और क्राइम चिंता की वजह बने हों, लेकिन अमीरों की पहली पसंद आज भी यही है.

Advertisement

 2. बे एरिया: सिलिकॉन वैली की ताकत

अमेरिका का बे एरिया, जिसमें सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली शामिल हैं, अब 3,05,700 अमीरों का घर बन चुका है.पिछले 10 सालों में यहां की दौलत में 98% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की वजह से ये इलाका दुनिया के सबसे अमीर हब्स में शामिल हो गया है.

Advertisement

 3. टोक्यो: एशिया का सबसे अमीर शहर

टोक्यो में करीब 2,98,300 मिलियनेयर रहते हैं. ये शहर टेक्नोलॉजी, बिजेनस और इकॉनॉमिक स्टेबिलिटी  के चलते लगातार अमीरों की पसंद बना हुआ है.यह एशिया का नंबर वन रिच डेस्टिनेशन है.

Advertisement

 4. सिंगापुर: अमीरों का नया अड्डा

सिंगापुर में 2,44,800 मिलियनेयर और 30 अरबपति हैं. यहां की सेफ्टी, टैक्स में छूट और बिजेनस के लिए फ्रेंडली माहौल की वजह से ये शहर तेजी से अमीरों की लिस्ट में ऊपर चढ़ा है.यह अब सिर्फ एशिया नहीं, बल्कि दुनिया के अमीरों का फेवरेट बनता जा रहा है.

Advertisement

 5. लॉस एंजिल्स: बिजनेस और बॉलीवुड का मेल

लॉस एंजिल्स में 2,12,100 मिलियनेयर, 516 सुपर रिच और 43 अरबपति हैं.यह शहर सिर्फ हॉलीवुड तक सीमित नहीं है .यहां रियल एस्टेट, टेक्नोलॉजी और मीडिया इंडस्ट्री का तगड़ा बिजनेस है.

6. लंदन: अमीरों को अब भी खींचने में कामयाब

लंदन में अब 2,27,000 अमीर लोग रहते हैं, जो पिछले 10 सालों में 15% की गिरावट दिखाता है. ब्रेक्जिट, टैक्स बढ़ोतरी और कानूनी बदलाव इसकी वजह रहे हैं. फिर भी लंदन की पहचान, इतिहास और ग्लोबल कनेक्शन अमीरों को अब भी खींचते हैं.

7. पेरिस: यूरोप का सबसे ग्लैमरस और रिच हब

पेरिस में 1,65,000 करोड़पति हैं. बिजनेस, फैशन और कल्चर का तगड़ा मिक्स इसे यूरोप का सबसे ग्लैमरस और रिच हब बनाता है.

8. हांगकांग: फाइनेंस का पावरहाउस

हांगकांग में 1,54,900 मिलियनेयर हैं.हालांकि कुछ गिरावट देखने को मिली है, फिर भी यहां की फाइनेंशियल इंडस्ट्री और लोकेशन इसे अमीरों के लिए आकर्षक बनाती है.

9. सिडनी: करोड़पतियों नया  हॉटस्पॉट

सिडनी अब 1,52,900 करोड़पतियों का नया पता बन गया है.यहां का हाई स्टैंडर्ड ऑफ लिविंग और तेजी से बढ़ती इकोनॉमी इसे अमीरों के लिए हॉटस्पॉट बना रही है.

 10. शिकागो: यूएस का एक मजबूत वैल्थ हब 

शिकागो में अब 1,27,100 अमीर रहते हैं.इस शहर की लोकेशन, मजबूत इकोनॉमी और डाइवर्स इंडस्ट्रीज इसे यूएस का एक मजबूत वैल्थ हब बनाती हैं.

2025 की ये रिपोर्ट दिखाती है कि अब सिर्फ पुराने फाइनेंशियल हब ही नहीं, बल्कि नए शहर भी तेजी से अमीरों की पसंद बन रहे हैं.सिडनी और सिंगापुर जैसे शहरों ने दिखा दिया है कि सुरक्षित माहौल, कम टैक्स और आसान बिजनेस रूल्स अगर साथ मिल जाएं तो कोई भी शहर करोड़पतियों का नया घर बन सकता है.

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया का सबसे गरीब आदमी, सिर से पैर तक कर्ज में डूबा, कंगाल होने की कहानी सुन चकरा जाएगा माथा

Featured Video Of The Day
Gujarat Milk Protest: दूध की सही कीमत नहीं मिलने पर गुस्साए किसानों ने सड़क पर बहा दी 'दूध की नदी'