Vishal Mega Mart का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जानें प्राइस बैंड, लॉट साइज सहित सभी डिटेल

Vishal Mega Mart IPO day 1: विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलकर 13 दिसंबर को बंद होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vishal Mega Mart IPO open: वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में समयत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
नयी दिल्ली:

Vishal Mega Mart IPO: विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ आज यानी 11 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. सुपरमार्केट सेक्टर की प्रमुख कंपनी विशाल मेगा मार्ट ने पहले ही बड़े निवेशकों (एंकर निवेशकों) से 2400 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.कुल मिलाकर 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने 44 योजनाओं के जरिये हिस्सा लिया, जिनकी सामूहिक हिस्सेदारी बड़े (एंकर) हिस्से की 53.33 प्रतिशत थी.

बीएसई की वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के अनुसार, बड़े (एंकर) निवेशकों में जिन कंपनियों को शेयर आवंटित किए गए, उनमें एसबीआई म्यूचुअल फंड, सिंगापुर सरकार, नोमुरा फंड्स आयरलैंड पब्लिक लिमिटेड, एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), एचडीएफसी एमएफ और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ शामिल हैं.

सर्कुलर के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट ने 89 कोषों को 78 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 30.76 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं, जो कि मूल्य दायरे का ऊपरी छोर भी है. इससे लेन-देन का आकार 2,400 करोड़ रुपये हो जाता है.

विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 11 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलकर 13 दिसंबर को बंद होगा. इसके लिए कंपनी ने  74-78 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. विशाल मेगा मार्ट का प्रस्तावित आईपीओ पूरी तरह से प्रवर्तक समयत सर्विसेज एलएलपी द्वारा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है. इसमें कोई नया निर्गम शामिल नहीं है.

वर्तमान में विशाल मेगा मार्ट में समयत सर्विसेज एलएलपी की 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है. विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक समूचे भारत में 626 सक्रिय स्टोर थे. साथ ही इसकी एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट है.
 

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case