Vedanta ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथा इंटरिम डिविडेंड देने का किया ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और प्राइस

Vedanta Dividend Announcement:अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 24 दिसंबर है और इसका भुगतान निर्धारित समयसीमा में किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vedanta Dividend News: वेदांता 8.5 रुपये प्रति शेयर चौथा इंटरिम डिविडेंड देगी.
नई दिल्ली:

माइनिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का चौथा इंटरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है. अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 24 दिसंबर है और इसका भुगतान निर्धारित समयसीमा में किया जाएगा.

बयान के अनुसार, वेदांता लि. के निदेशक मंडल की 16 दिसंबर, 2024 को हुई बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एक रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर 8.5 रुपये प्रति शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया गया और इसे मंजूरी दी गयी. कुल लाभांश 3,324 करोड़ रुपये है.

वेदांता ने पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर 46 रुपये का भुगतान पहले ही कर दिया है. पिछले कुछ वर्ष के दौरान, वेदांता ने कई अंतरिम लाभांश की घोषणा की थी.

इससे पहले, वेदांता ने सितंबर में 20 रुपये प्रति शेयर के अपने तीसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा की थी. इससे पहले, 11 रुपये और चार रुपये प्रति शेयर के लाभांश का भुगतान किया गया था. इसके साथ चालू वित्त वर्ष के दौरान वेदांता ने कुल 43.5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दिया है.

बता दें कि वेदांता विभिन्न देशों में तेल और गैस, जस्ता, सीसा, चांदी, तांबा, लौह अयस्क, इस्पात और एल्युमीनियम जैसे क्षेत्रों में काम करती है. बीते दिन वेदांता का शेयर (Vedanta Share Price) 6.00 अंक (1.15%)की गिरावट के साथ 513.50 रुपये पर बंद हुआ.

Featured Video Of The Day
Donald Trump की ताजपोशी, कैसा होगा भारत-अमेरिका संबंध? | India-America Relation