UP: सरकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिए प्रयागराज में प्रदर्शनी, महिलाओं ने की तारीफ

एक महिला लाभार्थी ने बताया कि प्रदेश की 'डबल इंजन सरकार' की तारीफ की. उन्होंने कहा, "प्रदेश में 'डबल इंजन सरकार' से महिलाओं के जीवन में बहुत फर्क आया है. पहले महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पाती थीं, लेकिन आज महिलाएं कई समूहों से जुड़कर घरों से बाहर निकलती हैं और एक-दूसरे की मदद करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज के जिला पंचायत भवन में जागरूकता अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों समेत कई महिला समूहों की सखियां भी मौजूद रहीं. उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इन योजनाओं के योगदान की तारीफ की.

एक महिला लाभार्थी ने बताया कि प्रदेश की 'डबल इंजन सरकार' की तारीफ की. उन्होंने कहा, "प्रदेश में 'डबल इंजन सरकार' से महिलाओं के जीवन में बहुत फर्क आया है. पहले महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पाती थीं, लेकिन आज महिलाएं कई समूहों से जुड़कर घरों से बाहर निकलती हैं और एक-दूसरे की मदद करती हैं. पहले जहां हमारी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, वहीं अब इसमें बहुत सुधार आया है। पहले घर में कमाने वाला सिर्फ एक व्यक्ति था, जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब हम भी कमा रहे हैं. इससे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है. मेरी सभी महिलाओं से अपील है कि वे घरों से बाहर निकलें और समूह से जुड़ें. सभी एक-दूसरे की मदद को आगे आएं."

राज्य की 'डबल इंजन सरकार' द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए एक महिला ने बताया, "पहले महिलाएं कोई रोजगार नहीं करती थीं, दो पैसे के लिए दूसरों के सामने हाथ फैलाना पड़ता था, वह भी समय पर नहीं मिलता था. आज उसमें बहुत बड़ा बदलाव आया है. महिलाएं आत्मनिर्भर हैं, यह सरकार महिलाओं की हितैषी है। उन्हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है. महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को हम तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि पीएम मोदी और सीएम योगी अपने पद पर बने रहें और उनके राज्य में महिलाओं के हित के लिए काम होता रहे."

Advertisement

एक अन्य महिला ने बताया, "भाजपा सरकार में हम महिलाओं को बहुत फायदा मिल रहा है. पहले अगर हम पैसे लेते थे, तो उसमें ब्याज देना पड़ता था, लेकिन अब हमें सिर्फ एक प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है. जरूरत के समय पर हमें पैसे मिल भी जाते हैं। सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं का हमें बहुत लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी की सरकार में हम घरों से निडर होकर बाहर निकल सकते हैं. पहले की सरकार और अब की सरकार में जमीन-आसमान का फर्क है."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: India का एक्शन देख कर क्यों घबराया Pakistan? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article