ट्रंप के एक फैसले से ग्लोबल मार्केट में धमाका, एशियाई बाजारों में उछाल, चीनी शेयरों में भी तेजी

Stock Market Updates: डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने एशियाई बाजारों को नई जान दे दी है. खासकर जापान, कोरिया और चीन के बाजारों ने इसका जबरदस्त फायदा उठाया. हालांकि, चीन पर अब भी टैरिफ का दबाव है, लेकिन राहत की उम्मीद ने हालात को थोड़ा बेहतर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
US-China Tariff War: ग्लोबल मार्केट फिलहाल पॉजिटिव मोड में है लेकिन आगे बाजार की चाल अमेरिका-चीन रिश्तों पर काफी हद तक निर्भर करेगी.
नई दिल्ली:

आज यानी 10 अप्रैल को एशियाई शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इसकी बड़ी वजह बनी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला, जिसमें उन्होंने ज्यादातर ट्रेडिंग पार्टनर्स पर लगने वाले इम्पोर्ट टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया है. हालांकि, यह छूट चीन और हांगकांग को नहीं दी गई है.

जापान से लेकर कोरिया तक मार्केट ने लगाई छलांग

ट्रंप के इस फैसले से सबसे बड़ा असर जापान और कोरिया के बाजारों पर पड़ा. जापान का Nikkei 225 इंडेक्स 8.66% चढ़कर 34,450 पर पहुंच गया. कोरिया का Kospi 5.69% उछलकर 2,424.08 पर बंद हुआ.

ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 भी 4.69% चढ़ गया. हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स 1.8% उछलकर 20,628.86 पर पहुंचा. 

Chinese Stocks को मिला डबल सपोर्ट

जहां एक तरफ ट्रंप के टैरिफ फैसले से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर चीन में राहत की उम्मीद ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया.  चीन के Shanghai Composite Index में 0.93% और Shenzhen Index में 2.5% की तेजी देखी गई. 

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की टॉप लीडरशिप आज एक अहम मीटिंग कर सकती है जिसमें हाउसिंग, कंजम्पशन और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के लिए आर्थिक मदद  पर चर्चा होगी.

अमेरिकी बाजारों ने भी दिखाया पॉजिटिव रिएक्शन

ट्रंप के टैरिफ फैसले का असर सिर्फ एशिया ही नहीं, बल्कि अमेरिका के बाजारों में भी दिखा.बीते दिन S&P 500 में 9.5% और Nasdaq में 12.2% की तेजी दर्ज हुई.ट्रंप के इस कदम ने फिलहाल ट्रेड वॉर को थोड़ी राहत दी है. हालांकि, चीन और हांगकांग पर अभी भी अमेरिका की टैरिफ सख्ती बनी हुई है, जिससे इन दोनों क्षेत्रों के लिए मुशकिलें बनी रह सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Amritsar Petrol Pump Firing: पंप बंद होने के कारण तेल डालने से किया मना, तो चलादीं गोलियां, 1 की मौत