लगातार दूसरे दिन हरे निशान में खुले शेयर बाजार, BSE सेंसेक्स 482 अंक ऊपर

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले इंडिया वीआईएक्स 5.66 प्रतिशत गिरकर 17.82 पर है. सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
मुंबई:

वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुले. बाजार में चौतरफा तेजी देखी जा रही है. सुबह 9:40 बजे BSE सेंसेक्स 482 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़कर 74,864 अंक पर और NSE निफ्टी 120 अंक या 0.53 प्रतिशत चढ़कर 22,741 अंक पर था.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 75,078 अंक और निफ्टी ने 22,799 अंक के स्तर को छुआ. छोटी और मझोली कंपनियों के शेयरों में भी दमदार तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 970 अंक या 1.89 प्रतिशत बढ़कर 52,196 अंक और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 426 अंक या 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,715 अंक पर है.

बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले इंडिया वीआईएक्स 5.66 प्रतिशत गिरकर 17.82 पर है. सेंसेक्स के 30 में 23 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

एनटीपीसी, एसबीआई, पॉवरग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और इन्फोसिस के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े. वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

एशिया में टोक्यो, हांगकांग, सोल और जकार्ता के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, बैंकॉक और शंघाई के बाजारों में गिरावट है. अमेरिकी बाजार बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी डब्ल्यूटीआई क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार तीन दिन के उतार-चढ़ाव के बाद अब सामान्य हो गया है. अमेरिका में ब्याज दरों की कमी के संभावना के कारण वहां तेजी देखी गई है. मौजूदा राजनीतिक स्थिरता के कारण बाजार सामान्य है, लेकिन गठबंधन सरकार होने के कारण आर्थिक सुधारों में कमी आ सकती है, जिसका असर कॉरपोरेट्स की आय पर पड़ेगा.

Featured Video Of The Day
Pitru Paksha में कौए को क्यों खिलाया जाता है चावल, जानें पंडित जी से इसका महत्व | NDTV India
Topics mentioned in this article