वित्त वर्ष 2025 के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

Stock Market Updates 28 March 2025: बता दें कि आज वित्त वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) का भी अंतिम कारोबारी दिन है. इसके बाद सोमवार, 31 मार्च को ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Share Market News Updates: वित्त वर्ष 2025 के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स, निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले.
नई दिल्ली:

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार, 28 मार्च 2025 को हल्की बढ़त के साथ खुले. बीएसई सेंसेक्स 77,690.69 के स्तर पर 84.26 अंकों (0.11%) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 50 भी 23,600.40 के स्तर पर 8.45 अंकों (0.036%) की मामूली तेजी दिखा रहा था.

हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. सुबह 9:40 बजे सेंसेक्स 275.33 अंक (0.35%) और निफ्टी 80.90 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.

आईटी और ऑटो सेक्टरों में बिकवाली

सेंसेक्स के शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे. जबकि एमएंडएम, पावरग्रिड, इंफोसिस, सन फार्मा और इंडसइंड बैंक टॉप लूजर्स रहे. शुरुआती कारोबार में आईटी और ऑटो सेक्टरों में बिकवाली देखी गई
 

Advertisement

ग्लोबल मार्केट में दबाव

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआडाउ जोंस 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,299.70 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,693.31 पर और नैस्डैक 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,804.03 पर बंद हुआ.इसका असर शुक्रवार को एशियाई बाजारों पर भी दिखा. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 2.15% गिरकर 36,993 पर आ गया. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.34% गिरकर 2,572 पर पहुंच गया, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 3,373.74 पर सपाट था.

Advertisement

अमेरिकी टैरिफ से बाजार में असमंजस का माहौल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी कारों और ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस फैसले का उद्देश्य घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है, लेकिन इससे उन ऑटो कंपनियों पर दबाव बढ़ सकता है जो ग्लोबल सप्लाई चेन पर निर्भर हैं. ट्रंप के इस फैसले के चलते बाजार में असमंजस है, खासकर जब यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होने वाला है.

Advertisement

विदेशी निवेशक मार्च में बने खरीदार

पिछले पांच महीनों से लगातार बिकवाली कर रहे विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मार्च में खरीदारी की ओर लौटे हैं. इस महीने अब तक उन्होंने 6,367 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है. गुरुवार को एफआईआई ने 11,111.25 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे वे छह महीने बाद पहली बार शुद्ध खरीदार बन गए.

Advertisement

ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद

बता दें कि आज वित्त वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) का भी अंतिम कारोबारी दिन है. इसके बाद सोमवार, 31 मार्च को ईद के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. बीते दिन यानी गुरुवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी 50 ने 23,591.95 पर और सेंसेक्स ने 77,606.43 के स्तर पर कारोबार खत्म किया था. हालांकि, निफ्टी 50 अपने रिकॉर्ड हाई 26,277.35 से 2,685.4 अंक नीचे था.

Featured Video Of The Day
Mohammad Yunus के बयान के क्या मायने? | Xi Jinping | Bangladesh | China | NDTV Duniya