भारी उछाल के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी

कारोबार की शुरुआत होते ही बीएसई सेंसेक्स 81,000 से ऊपर चला गया. वहीं,  निफ्टी 50 ने भी  24,500 के लेवल को पार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान में खुले.  एशियाई और वैश्विक बाजारों में बढ़त के कारण सेंसेक्स और निफ्टी ने 5 दिसंबर को लगातार पांचवें सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी है. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 226.41 अंक (0.28%) की बढ़त के साथ 81,182.74 पर और निफ्टी 71.70 अंक (0.29%) की बढ़त के साथ 24,539.15 पर खुला है.

कारोबार की शुरुआत होते ही बीएसई सेंसेक्स 81,000 से ऊपर चला गया. वहीं,  निफ्टी 50 ने भी 24,500 के लेवल को पार कर लिया. पिछले पांच सत्रों में, दोनों बेंचमार्क इंडेक्स में 2.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है.

सुबह 9:17 बजे बीएसई सेंसेक्स 137 अंक या 0.17% चढ़ कर 81,093.61 पर कारोबार कर रहा था. वहीं,  निफ्टी50 37 अंक या 0.15% ऊपर 24,504.10 पर था.

आज के शुरुआती कारेबार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दर्ज हुई है. जिसमें निफ्टी IT इंडेक्स 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 44,385.15 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

बता दें कि दो महीने की भारी बिकवाली के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की वापसी से भी बाजार के मजबूती मिली है.

बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों पर आधारिक इंड्क्स सेंसेक्स उतार-चढ़ाव के बीच 110.58 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 80,956.33 पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 10.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,467.45 पर पहुंच कर बंद हुआ था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article