रॉकेट बना शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंकों की लंबी छलांग, निफ्टी की भी तेज रफ्तार

सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, टाइटन और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 19 नवंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली रही है. आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले हैं. दोपहर के कारोबार में शेयर बाजार की रफ्तार और तेज हो गई. 12:22 बजे के करीब सेंसेक्स 1,038.97 अंक (1.34%) की बढ़त के साथ 78,377.98 पर और निफ्टी 308.05 अंक (1.31%) बढ़कर 23,761.85 पर पहुंच कर कारोबार कर रहा .

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 78,000 के पार पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 भी 200 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. बीएसई सेंसेक्स 664.39 अंकों 0.86% की उछाल के साथ 78,003.40  पर जबकि निफ्टी 50 भी 209.25 अंकों 0.89%  की बढ़त के साथ 23,663.05 पर कारोबार करता नजर आया. सुबह 10:25 बजे सेंसेक्स 912.38 अंकों की बढ़त के साथ 78,251.39 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि 1.18% की वृद्धि दर्शाता है. इसी तरह, निफ्टी 50 भी 277.95 अंकों की बढ़त के साथ 23,731.75 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि 1.19% की वृद्धि दर्शाता है.

निफ्टी बैंक 144.25 अंक या 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,508.05 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 523.70 अंक या 0.97 प्रतिशत उछाल के साथ 54,568.50 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 238.15 अंक या 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,745.40 पर था.

Advertisement

सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से  एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, मारुति, टाइटन और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Indian Army ने PC में कहा- अगली बार जंग हुई तो पिछली बार जैसी नहीं होगी
Topics mentioned in this article