शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी, शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स 400 अंक से अधिक लुढ़का

Stock Market Today: निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स, मारुति, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान पर खुला. शुरुआती कारोबार में आईटी और फार्मा सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स 239.33 अंक चढ़कर 81,390.60 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 72.95 अंक चढ़कर 24,854.05 पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद बाजार का रुख नकारात्मक रहा. दोपहर 11:53 बजे, सेंसेक्स 409.23 अंकों (0.50%) की गिरावट के साथ 80,742.05 पर और निफ्टी 50 140.75  अंकों  (0.57%) की गिरावट के साथ 24,640.35 पर कारोबार कर रहा है

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 679 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1668 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी बैंक 229.40 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,192.10 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 193.25 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 57,484.45 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 80.30 अंक या 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 18,717.10 पर था.

सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, पावरग्रिड इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स रहे. वहीं, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स, मारुति, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा लाभ में रहे. वहीं, एसबीआई लाइफ, श्री राम फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.

एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग के बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. वहीं, जकार्ता, बैंकॉक और जापान के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था.

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, जब बाजार मूल्यांकन ऊंचे स्तर पर होता है तो कुछ ट्रिगर्स सुधार का कारण बनते हैं, जिससे मूल्यांकन उचित और दीर्घकालिक औसत के अनुरूप हो जाता है.एनएसडीएल के अनुसार, इस बार गिरावट की वजह एफआईआई द्वारा लगातार बिकवाली है, जो 21 अक्टूबर तक 88244 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. बाजार की धारणा नकारात्मक बनी हुई है, इसलिए तेज और निरंतर सुधार मुश्किल लग रहा है, हालांकि कभी भी उछाल आ सकता है. मौजूदा बाजार सेटिंग में वित्तीय स्थिति अपेक्षाकृत लचीली रहेगी.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 21 अक्टूबर को 2,261 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3,225 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India
Topics mentioned in this article