Stock Market Today: शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी बढ़त

Stock Market 9 February:सेक्टोरल आधार पर पीएसयू बैंक, पावर, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की गिरावट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Share Market Today: कल की गिरावट के बाद आद शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में खुलकर कारोबार कर रहे हैं. सुबह 9:36 बजे के करीब सेंसेक्स 203.96 (0.29%) की तेजी के साथ 71,632.39 पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 61.15 (0.28%) की बढ़त के साथ 21,779.10 के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है.

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई. जबकि भारती एयरटेल, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.

सेक्टोरल आधार पर पीएसयू बैंक, पावर, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की गिरावट आई है.

बीते दिन आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद बाजार नुकसान में आया. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त में रहा था लेकिन बाद में यह 723.57 अंक यानी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,428.43 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 921.38 अंक तक लुढ़क गया था.जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 212.55 अंक यानी 0.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,717.95 अंक पर बंद हुआ था.

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा.अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने गुरुवार को 4,933.78 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Vande Mataram पर Debate, भिड़ गए Faiz Khan और Waris Pathan | Lok Sabha
Topics mentioned in this article