आज यानी 8 फरवरी को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बाजार हरे निशान में था. लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज रेपो रेट (Repo Rate) को 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखने का ऐलान किया. जिसके बाद शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए शेयर बाजार लाल निशान में जा पहुंचा.
आज के कारोबार के अंत में 3 बजकर 30 मिनट पर शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. सेंसेक्स 584.16 अंक (0.81%) फिसलकर 71,567.84 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह गिरकर 71,230.62 के लेवल पर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 170.50 अंक (0.78%) की गिरावट के साथ पर 21,760.00 बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान एक समय यह गिरकर 21,665.30 तक आ गया था.
सेक्टोरल आधार पर, ऑटो, बैंक और एफएमसीजी 0.5-1 प्रतिशत गिरे हैं, जबकि ऑयल एंड गैस, पावर, मेटल और पीएसयू बैंक 0.5-2.5 प्रतिशत चढ़े हैं.
11 बजकर 45 मिनट के करीब सेंसेक्स 569.32 अंक (0.79%) की गिरावट के साथ 71,582.68 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. आज के कारोबार में यह 72,473.42 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद उतार-चढ़ाव के बीच 71,405.38 के निचले लेवल पर आ गया. वहीं, निफ्टी में भी तेज गिरावट दर्ज हुई है. 11 बजकर 45 मिनट के करीब निफ्टी 161.45 अंक (0.74%) के नुकसान के साथ 21,769.05 पर कारोबार करता नजर आया. आज के कारोबार में यह 22,011.05 के हाई लेवल पर पहुंचने के बाद एक समय में गिरकर 21,709.55 पर आ गया.
RBI के ऐलान से पहले शेयर बाजार में दिखी तेजी
RBI के ऐलान से पहले शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही थी. सेंसेक्स (BSE SENSEX) और निफ्टी (NIFTY 50) दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार नें सेसेक्स 200 अंके से अधिक उछला जबकि निफ्टी 22,000 के पार पहुंचा गया था.
इन शेयरों में तेज उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड के शेयर में चार प्रतिशत से अधिक का उछाल आया. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एनटीपीसी के शेयरों में भी तेजी आई. जबकि आईटीसी, मारुति, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों को नुकसान हुआ.
फिर गिरे पेटीएम के शेयर
पिछले दो सत्रों में बढ़त हासिल करने के बाद वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) के शेयरों में आज यानी गुरुवार को गिरावट आई है. बीएसई पर पेटीएम के शेयर 9.31 फीसदी गिरकर 450 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. पेटीएम के शेयरों में बुधवार को 10 प्रतिशत की तेजी और इसके पिछले सत्र में 2.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
बीते दिन दिन सपाट नोट पर बाजार बंद
कल यानी बुधवार को नीतिगत ब्याज दर पर रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) का फैसला आने के एक दिन पहले स्थानीय शेयर बाजारों में निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से दोनों प्रमुख इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लगभग स्थिर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स 34.09 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,152 पर बंद हुआ. एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 1.10 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 21,930.50 पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,691.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.