भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज यानी 31 जनवरी को नकारात्मक रुख के साथ खुला. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने आज लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 243 अंकों के करीब फिसलकर 70, 896.83 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, शुरुआती कारोबार में निफ्टी 73.25 अंक टूटकर 21,448.85 अंक पर यानी 21,500 के नीचे जा पहुंचा. इसके बाद शेयर बाजार ने शुरुआती गिरावट से रिकवर करते हुए बढ़त जारी रखा.
सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 178.02 अंक (0.25%) की तेजी के साथ 71,317.92 पर और निफ्टी 61.55 अंक (0.29%) की बढ़त के साथ 21,583.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में पांच प्रतिशत की गिरावट आई. इसके साथ ही टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ. वहीं, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी आई. सेक्टोरल आधार पर देखें तो कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 2 फीसदी और बैंक इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि ऑटो, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए हैं.
बता दें कि 1 फरवरी को अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश होने वाला है. ऐसे में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया है. इस सप्ताह शेयर बाजार के निवेशक अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल के ब्याज दर पर फैसला करने जैसी प्रमुख घटनाओं से पहले घबराए हुए हैं.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 801.67 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,139.90 अंक पर बंद हुआ था. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 215.50 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,522.10 अंक पर बंद हुआ. कल बीएसई मिडकैप 0.53 प्रतिशत नीचे आया जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 0.18 प्रतिशत के लाभ में रहा.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,970.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.