शेयर बाजार ने उतार-चढ़ाव जारी, सेंसेक्स 100 अंक फिसला, निफ्टी 21,700 के करीब

Stock Market Today 30 January 2024: सेक्टोरल आधार पर बात करें तो एनर्जी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है. जिसमें मेटल, रियल्टी,ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Stock Market Updates: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव से साफ पता चलता है कि निवेशक अंतरिम बजट 2024 और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सतर्क हो रहे हैं.
नई दिल्ली:

आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. कल के बाद आज यानी मंगलवार को भी बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुला. बीएसई सेंसेक्स सुबह 58.63 अंक (0.082%) की तेजी के साथ 72,000.20 के लेवल पर खुला. इसके साथ ही एनएसई निफ्टी में भी बढ़त जारी है. निफ्टी आज 38.15 अंक (0.18%) की तेजी के साथ 21,775.75 के लेवल पर खुला है. हालांकि, इसके बाद शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी.

इससे साफ पता चल रहा है कि निवेशक अंतरिम बजट 2024 और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सतर्क हो रहे हैं.

शेयर बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई
सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए सेंसेक्स 127.11 अंक (0.18%) टूटकर 71,814.46 पर और निफ्टी 14.15 अंक (0.065%) गिरकर 21,723.45 पर जा पहुंचा.

एनर्जी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान पर
सेक्टोरल आधार पर बात करें तो एनर्जी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है. जिसमें मेटल, रियल्टी,ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई. बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को भी नुकसान हुआ . जबकि  हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो और टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई.

कल बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6,08,556.11 करोड़ रुपये बढ़ा
पिछले दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,240.90 अंक यानी 1.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,941.57 अंक पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी भी 385 अंक यानी 1.80 प्रतिशत उछलकर 21,737.60 अंक पर बंद हुआ था. कल बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6,08,556.11 करोड़ रुपये बढ़कर 3,77,20,679.19 करोड़ हो गया.

बीते दिन विदेशी निवेशकों ने बिकवाली का सिलसिला किया खत्म
शेयर बाजार में आई इस तेजी की वजह से कल निवेशकों की पूंजी छह लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. एक्सचेंज डेटा से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को लगातार सात सत्रों की बिकवाली का सिलसिला खत्म कर दिया. उन्होंने कल  शुद्ध आधार पर लगभग 1.10 बिलियन रुपये ($ 13.23 मिलियन) के शेयर खरीदे.

Advertisement



 

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India
Topics mentioned in this article