Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

Stock Market Today:  BSE मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins
Stock Market Updates:
नई दिल्ली:

Share Market Open Today: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 28 जून को धमाकेदार शुरुआत देखने को मिल रही है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला है. वहीं, निफ्टी 24,000 के आंकड़े के पार खुला है. सुबह 9:11 बजे सेंसेक्स अंक 214.40 (0.27%) की तेजी के साथ 79,457.58 ने रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी  41.40 (0.17%)की बढ़त के साथ खुलकर 24,085.90 की नई  ऊंचाई पर पहुंच गया.

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 260 अंकों की बढ़त के साथ 79,546 के पर पहुंच गया. निफ्टी भी पीछे नहीं रही और 92 अंक ऊपर चढ़कर 24,137.50 पर पहुंच गई.सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 328 अंकों की तेज उछाल के साथ 79,671.58 के नए शिखर पर जा पहुंचा. इसके साथ ही निफ्टी भी 120 अंक के करीब चढ़कर 24,174 पर पहुंच गया  है, जो कि इस का 52 वीक हाई लेवल है.

BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में बढ़त

 इस दौरान, BSE मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 प्रतिशत चढ़कर कारोबार कर रहे हैं.सन फार्मा, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और नेस्ले बढ़त दर्ज करने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल रहीं. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

इसी सप्ताह सेंसेक्स ने 78,000 अंक का आंकड़ा किया पार

बीते दिन 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिक 79,000 अंक के स्तर को पार किया. यह कारोबार के दौरान 721.78 अंक या 0.91 प्रतिशत बढ़कर 79,396.03 के नए शिखर पर पहुंचा था. हालांकि, कारोबार के अंत में  बीएसई सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72 प्रतिशत उछलकर 79,243.18 पर बंद हुआ था. बता दें कि इसी सप्ताह 25 जून को सेंसेक्स ने पहली बार 78,000 अंक का आंकड़ा पार किया था.

पिछले चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,033.28 अंक उछला

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बृहस्पतिवार को 438.41 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.पिछले चार कारोबारी दिनों में, बीएसई सेंसेक्स 2,033.28 अंक या 2.63 प्रतिशत चढ़ा है.इन चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की संपत्ति में 3.93 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

24 मई को निफ्टी ने पहली बार 23,000 के पार पहुंचा

वहीं, बृहस्पतिवार को  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी ने भी पहली बार ऐतिहासिक 24,000 अंक का शिखर छुआ. कारोबार के दौरान यह 218.65 अंक चढ़कर 24,087.45 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. कारोबार के अंत में  निफ्टी 175.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत बढ़कर 24,044.50 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि वहीं,  इसी साल 24 मई को निफ्टी ने पहली बार 23,000 अंक का स्तर छुआ था.

Featured Video Of The Day
Students Visa Australia: ऑस्ट्रेलिया में अब भारतीय छात्रों के लिए पढ़ाई हुई महंगी,जानें क्या-क्या हुए बदलाव