Stock Market Updates: पिछले कारोबारी सत्र में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे.
नई दिल्ली:
26 जुलाई को शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में मामूली तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 118.70 अंक यानी 0.15% की बढ़त के साथ 80,158.50 पर और निफ्टी 50 17.25 अंक यानी 0.071% की बढ़त के साथ 24,423.35 पर खुला. हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे.
बीते दिन 25 जुलाई को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 109.08 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,039.80 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 7.40 अंक यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 24,406.10 अंक पर बंद हुए थे.
बीते पांच सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,303.66 अंक यानी 1.60 प्रतिशत और निफ्टी में कुल 394.75 अंक यानी 1.59 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस तरह लगातार पांच सत्रों की गिरावट के बाद आज बाजार में मामूली तेजी थोड़ी राहत देने वाली है.
Featured Video Of The Day
Gopal Khemka Murder Case: बेऊर जेल से जुड़े खेमका हत्याकांड के तार | Bihar | Patna | Breaking News