Stock Market Today: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 78,000 के पार, निफ्टी ऑल टाइम हाई पर

Stock Market Today: निफ्टी पहली बार 23700 के ऊपर 23,710.45 अंक के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
S
नई दिल्ली:

आज यानी मंगलवार, 25 जून को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 188.11 अंक (0.24%) की तेजी के साथ 77,529.19 के लेवल पर और निफ्टी 39.25 अंक (0.17%) की तेजी के साथ 23,577.10 के लेवल पर खुला. इसके बाद शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहा.

सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 227.31 अंक (0.29%) की तेज उछाल के साथ 77,568.39 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 56.35 अंक (0.24%) की तेजी के साथ 23,594.20 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 237.05 अंक चढ़कर 77, 578.13 अंक पर और निफ्टी 65.8 अंक की बढ़त के साथ 23,603.65 अंक पर जा पहुंचा.

सेंसेक्स-निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर

दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए. सेंसेक्स पहली बार 78000 के पार पहुंच गया. यह 650 अंकों की तेजी के साथ 78,016.04 के रिकॉड लेवल को छू लिया. वहीं, 150 अंक की तेजी के साथ निफ्टी पहली बार 23700 के ऊपर 23,710.45  के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है.

इन शेयरों में सबसे अधिक हलचल

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों को नुकसान हुआ.

निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 325 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 55,902 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 187 अंक या 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,404 पर था.

आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली

सेक्टोरल आधार पर देखें तो ऑटो, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, मेटल, मीडिया और पीएसई इंडेक्स में तेजी है जबकि आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली है.

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे . इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से 653.97 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

Featured Video Of The Day
Tamil Nadu के Deputy CM की शपथ लेंगे Udhayanidhi Stalin | Breaking News | M K Stalin | NDTV India