Stock Market Today: शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, 23,400 से नीचे फिसला

Stock Market Today: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और पावर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 24 जून को कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ हुई. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ,सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले. सुबह 9:17 बजे सेंसेक्स 378.12 अंक (0.49%) की गिरावट के साथ 76,831.78 के लेवल पर और निफ्टी 133.15 अंक (0.57%) की बढ़त के साथ 23,367.95 पर कारोबार कर रहा था.

शुरुआती कारोबार में  बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 463.96 अंक गिरकर 76,745.94 अंक पर आ गया.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.6 अंक टूटकर 23,351.50 अंक पर कारोबार कर रहा था.

स्मॉलकैप और मिडिलकैप कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 311 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 55,117 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 127 अंक या 0.70 प्रतिशत लुढ़ककर 18,107 अंक पर है.

कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी और पावर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में थे. वहीं सन फार्मा, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Baramulla से Bhuj तक 26 स्थानों पर Drone Attack | Operation Sindoor