Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी 22,000 के पार

Stock Market Today 21 March 2024 : सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर बढ़त में रहे. वहीं मारुति सुजुकी और नेस्ले के शेयर घाटे में रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल यानी बुधवार को 2,599.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 
नई दिल्ली:

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल तीन दरों में कटौती के संकेतों के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी के साथ घरेलू शेयर में बाजार बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में उछाल आया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 595.02 अंक उछलकर 72,696.71 अंक पर पहुंच गया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 181.85 अंक चढ़कर 22,020.95 अंक पर पहुंच गया.

सुबह  10:47 बजे के करीब सेंसेक्स 694.68 अंक (0.96%) की बढ़त के साथ 72,796.37 पर और निफ्टी 221.20 अंक (1.01%) की तेजी के साथ 22,060.30 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, विप्रो और एनटीपीसी के शेयर बढ़त में रहे. वहीं मारुति सुजुकी और नेस्ले के शेयर घाटे में रहे.

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान और हांगकांग भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे वहीं चीन का बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.अमेरिकी शेयर बाजार वाल स्ट्रीट बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 2,599.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. 


 

Featured Video Of The Day
पूर्व IAS Puja Khedkar की Anticipatory Bail Petition खारिज, UPSC Exam में फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप
Topics mentioned in this article