Stock Market Today: नए साल के दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 23,960 के पार

Stock Market Today On 2 Jan 2025: सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी में ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Update: शेयर बाजार में तेजी प्रमुख सेक्टर्स में खरीदारी के चलते देखी गई.
नई दिल्ली:

नए साल के दूसरे कारोबारी दिन यानी 2 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही सकारात्मक दायरे में खुले और इसमें धीरे-धीरे और बढ़त दर्ज की गई. प्री-ओपनिंग में  सेंसेक्स 150.12 अंकों (0.19%) की बढ़त के साथ 78,657.52 के स्तर पर खुला. निफ्टी 50 भी 40.10 अंकों (0.17%) की बढ़त के साथ 23,783.00 पर खुला.

सुबह 11:37 बजे के करीब भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 706.24 अंकों की बढ़त के साथ 79,213.65 के स्तर पर पहुंच गया, जो 0.90% की तेजी है. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 भी 218.55 अंकों की बढ़त के साथ 23,961.45 पर कारोबार कर रहा था, जो 0.92% की मजबूती दिखा रहा है. बाजार में यह तेजी बैंकिंग और आईटी जैसे प्रमुख सेक्टर्स में खरीदारी के चलते देखी गई.

शुरुआती कारोबार में बाजार में मजजूती

कुछ ही मिनटों के बाद बाजार में तेजी और मजबूत हुई. सुबह 9:17 बजे, सेंसेक्स 232.52 अंकों की बढ़त के साथ 78,739.93 के स्तर पर पहुंच गया, जो 0.30% की तेजी है. निफ्टी 50 भी 64.15 अंकों की बढ़त के साथ 23,807.05 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो 0.27% की बढ़त है.

सेक्टोरल फ्रंट पर, निफ्टी में ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी गई. शुरुआती कारोबार में निफ्टी पर पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, रियलिटी, मीडिया, एनर्जी और मेटल सेक्टर में बिकवाली देखी गई.

निफ्टी बैंक 21 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 51,081.60 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 20.45 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,471.35 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 2.15 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 18,961.95 पर था.
 

Featured Video Of The Day
Jharkhand CM Hemant Soren ने किया चुनावी वादा पूरा किया, 56 लाख से अधिक महिलाओं को 1415 Cr की सौगात
Topics mentioned in this article