Stock Market Today: शेयर बाजार में रिकॉड तेजी, सेंसेक्स 73,000 के पार, निफ्टी ऑल-टाइम हाई पर

Stock Market Today: आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.जिसमें आईटी, मेटल,ऑयल एंड गैस,  पावर और और रियल्ट इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Stock Market Updates: आज निफ्टी ने  22,126.80 के ऑल टाइम हाई लेवल को छू लिया.
नई दिल्ली:

Stock Market Open Today: आज शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. दोपहर 12 बजे के करीब सेंसेक्स 1,400 उछलकर 73,000 के पार चला गया. जबकि निफ्टी ऑल टाइम हाई पर है. बता दें कि सेंसेक्स का 52-वीक हाई लेवल 73,427.59 है. जबकि आज के कारोबार में सेंसेक्स 73,089.40 तक जा पहुंचा है. वहीं, निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. आज निफ्टी ने  22,126.80 के लेवल को छू लिया. वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई है.

सुबह 9 बजकर 25 मिनट के करीब सेंसेक्स 844.77 अंक (1.18%) की शानदार बढ़त के साथ 72,490.06 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 254.40 अंक (1.17%) की तेजी के साथ 21,951.85 पर कारोबार करता नजर आया.

आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.जिसमें आईटी, मेटल,ऑयल एंड गैस,  पावर और और रियल्ट इंडेक्स में 1-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई है.

Advertisement

NSE पर अदाणी पोर्ट्स, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे, जबकि आयशर मोटर्स, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, मारुति सुजुकी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में रहे. वहीं, बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, इंफोसिस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे. केवल एक्सिस बैंक के शेयर को नुकसान हुआ.

Advertisement

अदाणी ग्रुप के शेयर आज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. शानदार तिमाही नतीजे के बाद अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट के शेयरों में जोरदार तेजी आई है.

Advertisement

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मार्च में ब्याज दरों में कटौती नहीं करने के संकेत से भी बाजार नुकसान में बंद हुआ.अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर को स्थिर रखने के साथ ही कहा कि उसे दरों में जल्दी कटौती होने की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा बजट को लेकर भी बाजार की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा. अंतरिम बजट पेश होने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 106.81 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरकर 71,645.30 अंक पर बंद हुआ.जबकिनेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 28.25 अंक यानी 0.13 प्रतिशत गिरकर 21,697.45 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

सेंसेक्स पिछले छह वर्षों में बजट पेश किए जाने के दिन चार बार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ है लेकिन इस बार इसमें गिरावट दर्ज की गई. हालांकि सेंसेक्स 2023, 2022, 2021 और 2019 में बजट पेश किए जाने के दिन सकारात्मक रुख के साथ ही बंद हुआ था. इससे पहले बजट के दिन सेंसेक्स में गिरावट एक फरवरी, 2020 को आई थी जब इंडेक्स 987.96 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की गिर गया था.

बता दें कि पिछले साल के बजट से इस बार के बजट के बीच बीएसई के प्रमुख इंडेकस में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. वर्ष 2023 में बजट के दिन सेंसेक्स 158.18 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ था. यह 2022 में 848.4 अंक यानी 1.46 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि 2021 में बजट घोषणाओं के बाद इसने 2,314.84 अंक यानी पांच प्रतिशत की छलांग लगाई थी. सेंसेक्स कुछ समय पहले ही 16 जनवरी 2024 को 73,427.59 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,879.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में रविवार बाजार के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, 12 लोग घायल | BREAKING
Topics mentioned in this article