Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स 200 अंंक लुढ़का, निफ्टी 23,400 के करीब

Share Market Today Updates: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 76,549.05 अंक और निफ्टी ने 23,334.25 के निचले स्तर को छू लिया.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Stock Market Updates: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. आज यानी 14 जून को सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 101.48 अंक यानी 0.13% की बढ़त के साथ 76,912 पर जबकि एनएसई निफ्टी 66.05 अंक यानी 0.28% की बढ़त के साथ 23,464 पर खुला है. हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई.

जिसकी वजह से सेंसेक्स 9:33 बजे के करीब 219.61 अंक यानी 0.29% की गिरावट के साथ 76,591.29 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 46.45 अंक यानी (0.20%) लुढ़ककर 23,352.45 अंक पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 76,549.05 अंक और निफ्टी ने 23,334.25 के निचले स्तर को छू लिया.

सेक्टोरल आधार पर, सरकारी कंपनियों (PSE), बुनियादी ढांचा (infra), एफएमसीजी (FMCG), और रियल एस्टेट (realty) से जुड़े शेयरों में तेजी रही. वहीं दूसरी तरफ, ऑटोमोबाइल (Auto), आईटी (IT), और प्राइवेट बैंकों (Pvt banks) के शेयरों में गिरावट आई.

सेंसेक्स में टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और सनफार्मा में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. वहीं, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही.
 

Featured Video Of The Day
Hezbollah Chief Hassan Nasrallah Killed: कौन था हसन नसरल्‍लाह, जो Israel की Air Strike में मारा गया