Stock Market Today: तूफानी तेजी के बाद धीमी पड़ी शेयर बाजार की रफ्तार, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का

Stock Market Updates 13 May 2025:  सुबह 9:25 बजे तक, सेंसेक्स 501.91 अंक (0.61%) की गिरावट के साथ 82,554.37 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 130.45 अंक (0.52%) गिरकर  24,794.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: भारत-पाकिस्तान सीजफायर की खबरों के चलते बीते दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी.
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार ने बीते दिन यानी सोमवार को पिछले 4 सालों की सबसे बड़ी छलांग लगाई थी, लेकिन मंगलवार सुबह बाजार ने थोड़ी सुस्ती के साथ शुरुआत की. प्री-ओपन सेशन में जहां बाजार थोड़ा नीचे खुले, वहीं शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में आ गए और हल्की बढ़त के साथ ट्रेड करने लगे.

सुबह 9:10 बजे प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 180 अंक गिरकर 82,249.60 पर पहुंच गया था और निफ्टी में भी करीब 60 अंक की गिरावट आई, जिससे वह 24,864.05 पर आ गया. लेकिन जैसे ही बाजार खुला, शुरुआती ट्रेड में दोनों इंडेक्स तेजी के साथ हरे निशान में आ गए.

रिकवरी के बाद लुढ़का बाजार

सुबह 9:16 बजे तक, सेंसेक्स में 124.47 अंक (0.15%) की बढ़त देखी गई और यह 82,554.37 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 41.55 अंक (0.17%) चढ़कर 24,966.25 पर कारोबार कर रहा था. यानी, बाजार ने प्री-ओपन की कमजोरी को पीछे छोड़ दिया और धीरे-धीरे रिकवरी दिखाई.हालांकि, रिकवरी का दौर जारी समय तक नहीं चल पाया.

सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

 सुबह 9:25 बजे तक, सेंसेक्स 501.91 अंक (0.61%) की गिरावट के साथ 82,554.37 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 130.45 अंक (0.52%) गिरकर  24,794.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

पिछले दिन क्यों आया था बाजार में तूफान?

बीते दिन सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई थी. भारत-पाकिस्तान सीजफायर की खबरों के चलते निवेशकों में पॉजिटिव सेंटिमेंट बना और इसका असर मार्केट पर भी दिखा. सेंसेक्स करीब 2,975 अंक (3.74%) चढ़कर 82,429.90 के स्तर पर बंद हुआ, जो 3 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे ऊंचा लेवल था. वहीं, निफ्टी में 916.70 अंक (3.82%) की बढ़त आई और वह 24,924.70 पर बंद हुआ, जो 16 अक्टूबर 2024 के बाद का सबसे हाई लेवल रहा.

एक दिन में निवेशकों को 16 लाख करोड़ का फायदा

इस रैली से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप भी जबरदस्त तरीके से बढ़ा. पिछले सेशन यानी 9 मई को यह मार्केट कैप 416.52 लाख करोड़ रुपए था, जो सोमवार को बढ़कर 432.47 लाख करोड़ रुपए हो गया. यानी, सिर्फ एक दिन में निवेशकों की संपत्ति में 16 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: NDTV पर राधिका की सबसे क्लोज फ्रैंड ने बताई हर डिटेल | Big Breaking
Topics mentioned in this article