शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई, सिर्फ 2 दिन में संपत्ति 8.67 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Stock Market Updates: सिर्फ मंगलवार को ही बाजारों में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति सात लाख करोड़ रुपये बढ़ी.बता दें कि यह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा.कल बाजार में चौतरफा तेजी देखी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market News Updates: दो दिन में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1,472.35 अंक या 1.99 प्रतिशत बढ़ गया है.
नई दिल्ली:

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई है. इस हफ्ते शेयर बाजार के निवेशक ताबड़तोड़ कमाई कर रहे हैं.बीते दो दिनों में बाजार में भारी उछाल के चलते निवेशकों की संपत्ति में 8.67 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में कुल 1,472 अंक का उछाल आया.

सेंसेक्स में 1.53% और निफ्टी 1.45% की तेजी 

सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार, 18 मार्च को 1,131.31 अंक या 1.53 प्रतिशत बढ़कर 75,301.26 अंक पर बंद हुआ. दिन के कारोबार में यह 1,215.81 अंक या 1.63 प्रतिशत बढ़कर 75,385.76 अंक पर पहुंच गया था.

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 325.55 अंक यानी 1.45 प्रतिशत बढ़कर 22,834.30 अंक पर पहुंच गया.

Advertisement

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भारी उछाल

इस तरह दो दिन में बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 1,472.35 अंक या 1.99 प्रतिशत बढ़ गया है. इसके साथ ही बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण ( मार्केट कैप) दो दिन में 8,67,540.05 करोड़ रुपये बढ़कर 3,99,85,972.98 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement

मंगलवार को निवेशकों की संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

सिर्फ मंगलवार को ही बाजारों में शानदार तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति सात लाख करोड़ रुपये बढ़ी.बता दें कि यह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा.कल बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई.

Advertisement

क्या है बाजार में तेजी की वजह?

भारतीय शेयर बाजार को ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट मिल रहा है. बीते दिन अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजारों में तेजी का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला. अमेरिकी बाजारों में, पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,581.31 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,614.66 पर और नैस्डैक 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,504.12 पर बंद हुआ.वहीं, एशियाई बाजारों में केवल चीन लाल निशान पर कारोबार कर रहा था जबकि जापान, सोल, हांगकांग, जकार्ता और बैंकॉक हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.

Advertisement

बाजार में तेजी की एक वजह ऑटो और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी होना था. इसके अलावा आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, मेटल और एफएमसीजी समेत सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. इससे पहले सोमवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी पांच दिन की गिरावट से उबरकर बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: 500 Drones से पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की-सूत्र | Breaking News
Topics mentioned in this article