Stock Market Today: लगातार चौथे दिन तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कर रहे कारोबार

Stock Market Today on February 6 : बाजार में तेजी का एक कारण यह है कि निवेशक इस समय आरबीआई के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.आरबीआई शुक्रवार को अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा और उम्मीद है कि वह ब्याज दरों में कटौती कर सकता है .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: बीते दिन यानी बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ.
नई दिल्ली:

Share Market Opening Bell: आज 6 फरवरी को शेयर बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान पर खुला है. बीएसई सेंसेक्स 242.08 अंक यानी 0.31% की बढ़त के साथ 78,513.36 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. वहीं, निफ्टी 50 भी 65.65 अंक यानी 0.28% की बढ़त के साथ 23,761.95 के स्तर पर खुला.

बाजार में तेजी का एक कारण यह है कि निवेशक इस समय आरबीआई के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.आरबीआई शुक्रवार को अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा और उम्मीद है कि वह ब्याज दरों में कटौती कर सकता है .

वहीं, आज रुपया शुरुआती कारोबार में 12 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 87.55 पर पहुंच गया.

बीते दिन यानी बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 312 अंक या 0.40 प्रतिशत गिरकर 78,271 और निफ्टी 42 अंक या 0.18 प्रतिशत गिरकर 23,696 पर बंद हुआ था.

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan पर कैसे Pakistan फौज करती है जुल्म, एक्टिविस्ट ने बताया | BLA
Topics mentioned in this article