Stock Market Today: लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,100 के पार

Stock Market Updates:दुनियाभर के बाजारों से मिले बेहतर संकेतों ने घरेलू बाजार में तेजी का माहौल बनाया. इस समय बाजार में निवेशक विदेशी संकेतों और घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी से निवेशकों का मूड बेहतर हुआ है.
नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bell: शेयर बाजार में मंगलवार 22 जुलाई को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. सप्ताह की अच्छी शुरुआत के बाद लगातार दूसरे दिन मार्केट में तेजी देखने को मिली, जिससे निवेशकों का भरोसा थोड़ा मजबूत होता दिखा. सुबह ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में खुले.

9:25 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 202 अंक चढ़कर 82,402.60 पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई निफ्टी 53 अंक की तेजी के साथ 25,144.70 के स्तर पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों का असर घरेलू बाजार पर साफ नजर आया और कारोबारी माहौल थोड़ा सुधरा.

सोमवार को भी बाजार ने दिखाई थी मजबूती

इससे पहले सोमवार को भी बाजार ने दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाया था. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 442.61 अंक यानी करीब 0.54% की तेजी के साथ 82,200.34 पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी की बात करें तो वह 122.30 अंक यानी लगभग 0.49% बढ़कर 25,090.70 पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट से मिला सपोर्ट

दुनियाभर के बाजारों से मिले बेहतर संकेतों ने घरेलू बाजार में तेजी का माहौल बनाया. हालांकि, ग्लोबल लेवल पर ट्रेड से जुड़ी अनिश्चितताओं के चलते माहौल पूरी तरह भरोसेमंद नहीं कहा जा सकता. 

इस समय बाजार में निवेशक विदेशी संकेतों और घरेलू कंपनियों के तिमाही नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं. अगर कंपनियों के नतीजे बेहतर आते हैं और ग्लोबल मार्केट में भी स्थिरता रहती है, तो बाजार की तेजी आगे भी जारी रह सकती है.

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly SIR Controversy: बिहार SIR पर बड़ी खबर, 52.30 लाख मतदाताओं पर छंटनी का खतरा