शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 800 अंक से अधिक उछला, निफ्टी 24,400 के पार

Stock Market Today 16 August 2024: शुक्रवार को BSE लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3.68 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 447.97 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: ऑटो, बैंक, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम और मीडिया शेयरों में एक-एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.
नई दिल्ली:

शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी आई है. सेंसेक्स 648.97 अंक (0.82%) की बढ़त के साथ 79,754.85 पर और निफ्टी 191.10 अंक (0.79%) की तेजी के साथ 24,334.85 पर खुला है.  मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है.

शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 24 मिनट के करीब बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 839.30 अंक यानी 1.06% की बढ़त के साथ 79,945.18 पर पहुंच गया है  इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 243.25 अंक यानी 1.01%  उछलकर  24,387.00 पर कारोबार कर रहा है. एमएंडएम, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील टॉप गेनर्स हैं. 

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेक्टर के हिसाब से देखें तो ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी और हेल्थकेयर इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त है. ऑटो, बैंक, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम और मीडिया शेयरों में एक-एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.

इसके अलावा, लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी आज करीब एक-एक प्रतिशत तक चढ़ गए हैं. फिलहाल निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 522 अंक या 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,057 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 187 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,274 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, बाजार में आई तेजी के चलते शुक्रवार को BSE लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3.68 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 447.97 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन यह 444.29 लाख करोड़ रुपये था.

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी