Stock Market Today: शेयर ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में कर रहे कारोबार

Stock Market Today 3 September 2024: आज फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एनर्जी और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में हैं जबकि फिन सर्विस, आईटी और सर्विस सेक्टर इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

आज, 3 सितंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही है. प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मामूली बढ़त देखी जा रही है.बीएसई सेंसेक्स 0.11% की बढ़त के साथ 82,652.69 के स्तर पर खुला है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 0.14% की बढ़त के साथ 25,313 के स्तर पर खुला है. हालांकि, कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 78.28 अंकों की गिरावट के साथ 82,481.56 के स्तर पर पहुंच गया .निफ्टी 50 इंडेक्स भी 23.6 अंकों की गिरावट के साथ 25,255.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी का रुझान

लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी का रुझान बना हुआ है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 229 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,382 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 116 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,359 पर था. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में एक प्रतिशत की तेजी के कारोबार हो रहा है.

फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, मीडिया, एनर्जी और ऑटो इंडेक्स हरे निशान में हैं जबकि फिन सर्विस, आईटी और सर्विस सेक्टर इंडेक्स में दबाव के साथ कारोबार हो रहा है.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सेंसेक्स पर लिस्टेड शेयरों में सन फार्मा, आईटीसी, एमएंडएम, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले, विप्रो, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स हैं. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति सुजुकी, टाइटन और टीसीएस टॉप लूजर्स हैं.
 

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: India Pakistan Ceasefire | Indian Army | Defence Budget | Turkey | Azarbaijan
Topics mentioned in this article