Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 29 मई को लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुला. बीएसई सेंसेक्स 304 अंक 0.46% गिरकर 74,826.94 पर खुला जबकि एनएसई निफ्टी 126 अंक 0.55% गिरकर 22,762.75 के लेवल पर पर खुला.वहीं, बैंक निफ्टी इंडेक्स 355.45 अंक यानी 0.72% की गिरावट के साथ 48,786.70 पर खुला.
लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज करते हुए 10:30 बजे के करीब 30-शेयरों वाला BSE Sensex 553.95 (0.74%)की तेज गिरावट के साथ 74,616.51 पर और निफ्टी 163.75 (0.72%) की गिरावट के साथ 22,724.40 पर पहुंच गया.
लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले निवेशकों का सतर्क रुख
लोकसभा चुनावों के नतीजों (Poll results 2024) से पहले शेयर बाजार में गिरावट एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग के कारण आई है. निवेशक लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में तेज गिरावट
शुरुआती कारोबार में 9:23 के करीब बीएसई सेंसेक्स 310.30 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 74,860.15 के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा था. वहीं,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पिछले बंद के मुकाबले फिसल गया और यह 100.50 अंकों की तेज गिरावट के साथ 22,787.65 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा.
निफ्टी 50 इंडेक्स में आज अधिकांश शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आइए देखें कौन से शेयर सबसे ज्यादा बढ़े और कौन से सबसे ज्यादा गिरे.
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
निफ्टी पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज,सन फार्मा,बजाज फाइनेंस,कोटक महिंद्रा बैंक और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. जबकि नुकसान झेलने वालों में बीपीसीएल,महिंद्रा एंड महिंद्रा,एनटीपीसी,ओएनजीसी और श्रीराम फाइनेंस शामिल रहे.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने मंगलवार को भारतीय शेयरों की खरीदारी की. इस दौरान उन्होंने शुद्ध रूप से 65.57 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे.