Stock Market Update: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार में शुरुआत के दौरान तेजी देखने को मिला है. आज सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ खुले. इसके साथ ही सेंसक्स शुरुआती कारोबार में तेज उछाल के साथ अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया जबकि निफ्टी ने आज नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 470.92 अंक चढ़कर 75, 082.03 अंक पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 145 अंक की बढ़त के साथ 22,794.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा. हालांकि इसके बाद शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया.
दोपहर के समय सेंसेक्स 75000 से फिसलकर 73000 के रेंज में आ गया जबकि निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद 22,700 के करीब कारोबार कर रहा था. 1 बजकर 30 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स 1100 अंकों की गिरावट के साथ 73,485.01 के लेवल तक आ गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 22,766.35 पर खुलकर गिरावट के साथ 22,348.05 के लेवल तक नीचे आ गया .
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से बजाज फाइनेंस के शेयर में छह प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई. एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को सबसे अधिक लाभ हुआ. जबकि भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 128.33 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74,611.11 अंक पर बंद हुआ था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.35 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,648.20 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 964.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.