Stock Market Today: शेयर बाजार में बढ़त बरकरार... सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 22,400 के करीब

Stock Market 28 March 2024: शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने बुधवार को 2,170.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. आज यानी 28 मार्च को शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं. शुरुआती कारोबार में 9:40 बजे सेंसक्स 367.07 अंक (0.50%) उछलकर 73,363.38 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 104.40 अंक (0.47%) की तेजी के साथ 22,228.05 पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था.

इसके आगे भी शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहा. दोपहर के समय 12 बजकर 5 मिनट के करीब सेंसेक्स  774 अंक की तेजी के साथ  73,826.80 पर और निफ्टी 250 अंकों की तेजी के साथ 22,373.50 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस के शेयर लाभ में रहे. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई.

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहा.

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 526.01 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,996.31 अंक पर बंद हुआ. जबकि 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 118.95 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,123.65 अंक पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने बुधवार को 2,170.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध लिवाली की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NIA ने Dr. Shaheen पर कसा शिकंजा, ठिकानों पर की छापेमारी | Delhi Blast | Al Falah
Topics mentioned in this article