Stock Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 370 अंक टूटा, निफ्टी 22,000 के करीब

Stock Market 26 March 2024 Updates: बता दें कि इस सप्ताह बाजार में सिर्फ तीन कारोबारी सत्र होंगे. शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates: शेयर बाजार सोमवार को ‘होली' के मौके पर बंद था.
नई दिल्ली:

Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 26 मार्च को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. मंगलवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले. कारोबार की शुरुआत में ही  9:15 बजे सेंसेक्स 372.41 अंक (0.51%) गिरकर 72,459.53 पर जा पहुंचा. वहीं, निफ्टी 53.05 अंक (0.24%) टूटकर 22,043.70 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. 

इसके बाद भी शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा.  कुछ समय बाद बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 468.91 अंक गिरकर 72,363.03 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 149.2 अंक फिसलकर 21,947.55 पर जा पहुंचा.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ. जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे में रहे.

शेयर बाजार सोमवार को ‘होली' के मौके पर बंद था. बता दें कि इस सप्ताह बाजार में सिर्फ तीन कारोबारी सत्र होंगे.  शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे' के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. वहीं, शुक्रवार और शनिवार को वीकेंड के चलते शेयर बाजार में कारोबार नहीं होता है. 

अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को  30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 190.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 72,831.94 अंक पर बंद हुआ. वहीं. एनएसई निफ्टी भी 84.80 अंक यानी 0.39 प्रतिशत बढ़कर 22,096.75 अंक पर बंद हुआ था.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 188.51 अंक या 0.25 प्रतिशत के लाभ में रहा. सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,97,958.56 करोड़ रुपये की गिरावट आई.विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों में 38,000 करोड़ रुपये से अधिक डाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Brazil Visit: G20 Summit के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी Jinping - Biden भी होंगे शामिल
Topics mentioned in this article