ईरान-इजरायल हमले के चलते शेयर बाजार क्रैश, सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी में भी तेज गिरावट

Stock Market 15 April 2024: पिछले सप्ताह  सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में 59,404.85 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stock Market Updates:
नई दिल्ली:

Stock Market Today: ईरान-इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के चलते भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में आज यानी 15 अप्रैल को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 929.74 अंक गिरकर 73,315.16 पर और निफ्टी (Nifty) 216.9 अंक गिरकर 22,302.50 पर आ गया.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ.जबकि आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर ने करीब एक प्रतिशत की बढ़त हासिल की. इसके अलावा नेस्ले और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर भी लाभ में रहे.

पिछले सप्ताह सेंसेक्स की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में 59,404.85 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.‘ईद-उल-फितर' के मौके पर बृहस्पतिवार को शेयर बाजार बंद थे. पिछले सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद सेंसेक्स में 3.32 अंक की मामूली गिरावट आई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 75,038.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था.वहीं मंगलवार को यह कारोबार के दौरान के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 75,124.28 अंक पर पहुंचा था.  

Advertisement

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अप्रैल के पहले दो सप्ताह में भारतीय शेयर बाजारों में शुद्ध रूप से 13,300 करोड़ रुपये से अधिक डाले हैं. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने इस महीने (12 अप्रैल तक) भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 13,347 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: वक्फ के समर्थन से Chirag Paswan को Bihar Elections में होगा नुकसान?
Topics mentioned in this article