Sensex 80 हजार के पार, शेयर बाजार के इतिहास में सबसे तेज 10,000 अंकों की रैली

Sensex Surpasses 80,000 Mark: सेंसेक्स को 60,000 से 70,000 तक पहुंचने में 222 सत्र लगे थे, जबकि 70,000 से 80,000 तक पहुंचने में केवल 139 सत्र लगे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
S
नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Market) इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रहा है. बीते बुधवार, 3 जुलाई  को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 80,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया. यह उपलब्धि इसलिए और भी खास हो जाती है  क्योंकि सेंसेक्स ने यह मुकाम महज साढ़े छह महीने में हासिल किया है. इसके बाद भी सेंसेक्स में तेजी लगातार जारी है. आज के शुरुआती कारोबार में 334.99 अंक की बढ़त के साथ यह 80,321.79 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.

महज 6.5 महीने में 10,000 अंकों का रिकॉर्ड उछाल

पिछले साल दिसंबर 2023 में 70,000 के स्तर पर पहुंचने के बाद, सेंसेक्स ने महज 6.5 महीने में 10,000 अंक की रिकॉर्ड तोड़ रैली पूरी की है. यह उपलब्धि 3 जुलाई 2024 को हासिल हुई जब सेंसेक्स पहली बार 80,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया.

RANGESESSION
10,000-20,000432 सत्र
20,000-30,000445 सत्र
30,000-40,000549 सत्र
40,000-50,000511 सत्र
50,000-60,000331 सत्र
60,000-70,000222 सत्र
70,000- 80,000139 सत्र

शेयर बाजार के इतिहास में सबसे तेज 10,000 अंकों की रैली

बता दें कि यह शेयर बाजार के इतिहास में सेंसेक्स की सबसे तेज 10,000 अंकों की रैली है. यह रैली कितनी तेज थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स को 60,000 से 70,000 तक पहुंचने में 222 सत्र लगे थे, जबकि 70,000 से 80,000 तक पहुंचने में केवल 139 सत्र लगे.

बाजार में तेजी के पीछे HDFC BANK का बड़ा योगदान

इस तेजी में सबसे बड़ा योगदान एचडीएफसी बैंक रहा. HDFC और उसकी बैंकिंग शाखा के मर्जर के बाद सेंसेक्स में इसका सबसे अधिक वेटेज यानी भार है. जून 2024 तिमाही के लिए अपनी शेयरहोल्डिंग पब्लिकेशन के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2.2% की बढ़त दर्ज की गई. शेयरहोल्डिंग से पता चला कि बैंक में विदेशी हिस्सेदारी घटकर 54.8% हो गई है.

पिछले 5 वर्षों में जब से सेंसेक्स 40,000 के आंकड़े को पार कर गया है, इस दौरान टाटा मोटर्स और महिंद्रा सेंसेक्स में सबसे अधिक बढ़त दर्ज करने वाली कंपनियां रही हैं. इन कंपनियों के शेयरों में क्रमशः 426% और 358% की वृद्धि हुई है.

भारत का Nifty दुनिया के टॉप 3 बेस्ट परफॉर्मिंग स्टॉक इंडेक्स में शामिल

दुनिया भर के स्टॉक मार्केट की बात करें तो भारत इस समय सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. भारत का Nifty दुनिया के टॉप 3 बेस्ट परफॉर्मिंग स्टॉक इंडेक्स में शामिल है. 11 दिसंबर 2023 से 3 जुलाई 2024 तक, भारत का Nifty 16% की वृद्धि के साथ दुनिया के बाजारों में तीसरा बेस्ट परफॉर्मिंग स्टॉक मार्केट रहा है.

Advertisement

Sensex 14% की वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर

वहीं, S&P 500 19% की वृद्धि के साथ दूसरे स्थान पर रहा है, जबकि Nikkei 24% की वृद्धि के साथ टॉप पर रहा है. Sensex 14% की वृद्धि के साथ चौथे स्थान पर रहा है.Hang Seng 11% की वृद्धि के साथ पांचवें स्थान पर रहा है.FTSE और Dow क्रमशः 8% की वृद्धि के साथ छठे और सातवें स्थान पर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi: पीने लायक नहीं, फसलें बर्बाद कर देगा, दिल्ली में 25 पर्सेंट से ज्यादा Ground Water है खारा
Topics mentioned in this article