RailTel के शेयर में आज 9% की तूफानी तेजी, 3 साल में दिया 278% का मल्टीबैगर रिटर्न!

RailTel को लगातार नए सरकारी ऑर्डर मिल रहे हैं, जिससे कंपनी का बिजनेस मजबूत हो रहा है. साथ ही, डिविडेंड की घोषणा और शेयर में हालिया तेजी से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 22.5% चढ़ा है.वहीं, एक महीने में 10% की बढ़त दर्ज की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RailTel ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि उसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम से 25.15 करोड़ रुपये (टैक्स छोड़कर) का नया ऑर्डर मिला है.
नई दिल्ली:

शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार जारी तेजी के बीच रेलवे से जुड़ी कंपनी रेलटेल के शेयर (Railtel Stock Price) में आज, यानी सोमवार, 24 मार्च को 9% का बंपर उछाल आया. इससे निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई. हाल में कंपनी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) से 25 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की घोषणा की. इस खबर के बाद आज RailTel के शेयर BSE पर 9.20% उछलकर 338.25 रुपये तक पहुंच गए.

HPCL से मिला 25 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

RailTel को हिंदुस्तान पेट्रोलियम से 25.15 करोड़ रुपये (टैक्स छोड़कर) का नया ऑर्डर मिला है. यह पांच साल की डील है, जिसमें मौजूदा MPLS और ILL कनेक्शनों के रिन्युअल के साथ-साथ नए कनेक्शनों की भी सुविधा दी जाएगी. यह नए कनेक्शन उनकी उपलब्धता की पुष्टि पर निर्भर करेंगे.

RailTel ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह अनुबंध 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2030 तक लागू रहेगा. यानी, आने वाले पांच सालों में यह डील कंपनी को स्थिर कमाई का मौका देगी.

RailTel को मिल रहे लगातार नए प्रोजेक्ट्स

RailTel को 20 मार्च को भी एक बड़ा सरकारी प्रोजेक्ट मिला था. यह रक्षा मंत्रालय से 16.89 करोड़ रुपये का एक ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) बिछाने का प्रोजेक्ट था.इसके अलावा, पिछले महीने RailTel के नेतृत्व वाले एक कंसोर्टियम ने दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) से 111 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी हासिल किया था. इस तरह लगातार मिल रहे सरकारी प्रोजेक्ट्स से RailTel की ग्रोथ मजबूत हो रही है.

RailTel ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का किया ऐलान

RailTel ने अपने निवेशकों के लिए दूसरी बार इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 12 मार्च को बताया कि कंपनी 1 रुपये प्रति शेयर (कुल 10% पेड-अप कैपिटल पर) डिविडेंड देगी.डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट  2 अप्रैल 2025 और डिविडेंड पेमेंट डेट  9 अप्रैल 2025 तयकी गई है.

RailTel का शेयर एक हफ्ते में 22.5% चढ़ा

हाल  में RailTel का शेयर  काफी चर्चा में रहा है.पिछले एक हफ्ते में शेयर 22.5% चढ़ा है.वहीं, एक महीने में 10% की बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक यह 17% गिर चुका है. बीते छह महीनों में शेयर 27% टूटा, जबकि पिछले एक साल में इसमें 6% की गिरावट आई.

Advertisement

RailTel ने लॉन्ग-टर्म में दिया 278% तक का मल्टीबैगर रिटर्न्स

हालांकि, RailTel के शेयर ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. बीते 2 साल की बात करें तो इस शेयर में 240% की तेजी आई है. वहीं, 3 साल में यह शेयर 278% रिटर्न दे चुका है.

अब भी ऑल-टाइम हाई से 84% नीचे

पिछले साल 12 जुलाई 2024 को RailTel का शेयर 618 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था. यह कंपनी के IPO प्राइस 94 रुपये से 6.5 गुना ज्यादा था. लेकिन मार्च 2025 में यह गिरकर 265 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया, जो 57% की गिरावट थी.अब, अगर यह शेयर अपने पुराने रिकॉर्ड हाई तक वापस जाना चाहता है, तो इसे 84% रिकवरी की जरूरत होगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: क्या Asaduddin Owaisi का बयान Bihar Election में NDA को फायदा पहुंचाएगा? | Muqabla