वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
नई दिल्ली:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए ‘प्रधानमंत्री धन ध्यान कृषि योजना' की घोषणा की. इसके तहत कम पैदावार, आधुनिक फसल गहनता और औसत से कम ऋण मानदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया जाएगा. वित्त मंत्री ने अपना लगातार आठवां बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं, महिलाओं और किसानों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ग्रामीण समृद्धि व लचीला कार्यक्रम शुरू करेगी.
सरकार दालों में आत्मनिर्भरता के लिए छह साल का कार्यक्रम भी शुरू करेगी, जिसमें तुअर, उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. सीतारमण ने कहा कि सब्जियों और फलों के उत्पादन को बढ़ाने तथा लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराने के लिए एक व्यापक कार्यक्रम भी शुरू किया जाएगा.
Featured Video Of The Day
Operation Mahadev: आतंकवादियों का धर्म देख..जब Lok Sabha में हो गया शाह Amit Shah vs Akhilesh Yadav