Pakistan Petrol Rate: पाकिस्तान में महंगाई से त्राहिमाम, पेट्रोल के दाम बढ़कर 265 रुपये लीटर पार

Petrol Price Hike in Pakistan: शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार का कहना है कि दुनिया भर में ईंधन की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने देश में भी कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Petrol Price in Pakistan Today: 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच पेट्रोल की नई एक्स-डिपो कीमत 265.61 रुपये प्रति लीटर होगी
इस्लामाबाद:

Petrol-Diesel Price in Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने लंबे समय से महंगाई की मार झेल रहे नागरिकों को एक बड़ा झटका दिया है.देश में पहले से ही बुनियादी जरूरतों की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है.अब पाकिस्तान में ईद-उल-अजहा त्योहार के मौके पर ईंधन की कीमतों में कटौती के कुछ ही हफ्तों बाद, पाकिस्तान सरकार ने अगले पखवाड़े के लिए पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price Hike in Pakistan) में भारी बढ़ोतरी कर दी है.

पेट्रोल 7.45 रुपये और हाई-स्पीड डीजल 9.56 रुपये प्रति लीटर महंगा

एक्सप्रेस ट्रिब्यून  ने पाकिस्तान के  वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पेट्रोल की कीमतों में 7.45 रुपये और और हाई-स्पीड डीजल (एचएसडी) की कीमतों में 9.56 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.

बता दें कि शहबाज शरीफ सरकार के इस फैसले की देश भर में कड़ी आलोचना की जा रही है. हालांकि, इसको लेकर शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार का कहना है कि दुनिया भर में ईंधन की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने देश में भी कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

जानें पाकिस्तान में क्या है पेट्रोल-डीजल के नए रेट

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच पेट्रोल की नई एक्स-डिपो कीमत (Petrol Price in Pakistan Today) 265.61 रुपये प्रति लीटर होगी, जो कि पिछले पखवाड़े के 258.16 रुपये की तुलना में 2.9% अधिक है. हालांकि, रिटेल बाजार में पेट्रोल 266 रुपये प्रति लीटर से अधिक में मिलेगा.

वहीं दूसरी ओर, एचएसडी की नई एक्स-डिपो कीमत 277.45 रुपये प्रति लीटर है, जो पिछले पखवाड़े के 267.89 रुपये से 3.6% अधिक है.

पाकिस्तान सरकार पेट्रोलियम टैक्स में कर सकती है बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक, वित्त विधेयक 2024 में पेट्रोलियम टैक्स की अधिकतम सीमा 80 रुपये प्रति लीटर प्रस्तावित की गई है। इसका मतलब है कि सरकार आने वाले दिनों में टैक्स में बढ़ोतरी करेगी. इसका सीधा असर पेट्रोल और एचएसडी की कीमतों पर पड़ेगा.

Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी