आपकी इनकम के हिसाब से सही क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है? ऐसे करें पता

आप महीने में कितना कमाते हैं, इसी से आपके कार्ड की लिमिट को सेट करें. एक सामान्य नियम ये है कि आपकी क्रेडिट कार्ड की सीमा आपकी मंथली इनकम की दो या तीन गुना होनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट अपने इनकम के आधार पर तय करनी चाहिए. ज्यादा या कम लिमिट फाइनेंशियल हेल्थ के लिए ठीक नहीं है.
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट आपकी मासिक आय के दो से तीन गुना तक होनी चाहिए.
  • मासिक खर्चों को ध्यान में रखते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट निर्धारित करनी चाहिए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

क्रेडिट कार्ड आज के समय में फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए एक अहम जरिया बन गया है. आप खरीदारी, होटल बुकिंग, हवाई टिकट के साथ दूसरे लेन-देनों के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके रिवॉर्ड कमा सकते हैं. ज्यादातर क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए, कार्ड चुनते समय क्रेडिट लिमिट एक अहम पहलू होता है. ग्राहक अक्सर ज्यादा लिमिट वाले क्रेडिट कार्ड को पसंद करते हैं. लेकिन अधिकर ग्राहकों को ये पता ही नहीं होता कि उनके लिए कितनी लिमिट सही रहेगी. इस खबर में आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड लेते समय लिमिट का कैसे ध्यान रखा जाए, जिससें कर्ज के जंजाल में फंसने से बच जाएं.

क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्या है?

क्रेडिट कार्ड लिमिट वो अधिकतम अमाउंट होता है जो आप किसी भी समय अपने कार्ड से उधार ले सकते हैं. बैंक और वित्तीय संस्थान आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर, आपके लोन चुकाने की हिस्ट्री और मौजूदा लोन जैसे फैक्टर्स के आधार पर ये सीमा तय करते हैं.

हालाँकि, ज्यादा लिमिट हमेशा बेहतर नहीं होती है. अगर आप कार्ड में ज्यादा लिमिट का इस्तेमाल करते हैं तो आपका बजट गड़बड़ा सकता है. जबकि बहुत कम लिमिट आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर सकती. इसलिए, आपके लिए सही क्रेडिट कार्ड सीमा जानना जरूरी है.

Advertisement

आप अपने कार्ड की लिमिट का चुनाव करते समय कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखें-

अपनी मंथली इनकम पर गौर करें

आप महीने में कितना कमाते हैं, इसी से आपके कार्ड की लिमिट को सेट करें. एक सामान्य नियम ये है कि आपकी क्रेडिट कार्ड की सीमा आपकी मंथली इनकम की दो या तीन गुना होनी चाहिए. उदाहरण के लिए, यदि आपकी मंथली इनकम 60,000 रुपये है, तो 1.2 लाख रुपये से 1.8 लाख रुपये की सीमा ठीक रहेगी.

Advertisement

मासिक खर्चों पर नजर डालें

आपके क्रेडिट कार्ड की सीमा में किराया, किराने का सामान, बिल और ईएमआई के साथ दिनभर के खर्च शामिल होने चाहिए. हालांकि आपको अनावश्यक खर्चों से बचना चाहिए.

Advertisement

मंथली इनकम में EMI का कितना हिस्सा

आपकी इनकम का कितना हिस्सा ईएमआई जैसे लोन को चुकाने में जा रहा है, इस बात का भी आपको ध्यान रखना चाहिए. अगर 30% से ज्यादा सैलरी के हिस्से से आप EMI चुका रहे हैं तो आपको ज्यादा लिमिट लेने से बचना चाहिए. 

Advertisement

लिमिट कम होने से क्रेडिट स्कोर पर खतरा

एक्सपर्ट कहते हैं कि सामान्य तौर पर लिमिट का 30% ही हिस्सा खर्च करना चाहिए. अगर इससे ऊपर यूज करते हैं तो कहीं ना कहीं क्रेडिट स्कोर कम होता है. मान लीजिए, आपके कार्ड की लिमिट 50 हजार रुपये है. अगर आप 25 हजार रुपये इस्तेमाल करते हैं तो आप 50% हिस्सा लिमिट का खर्च कर रहे हैं. इसलिए कम लिमिट का कार्ड लेना भी आपकी फाइनेंशियल हेल्थ के लिए ठीक नहीं है.
 

Featured Video Of The Day
Badminton खेलते वक्त 16 साल के बच्चे की Current लगने से मौत, CCTV में कैद हुई घटना