RBI की सख्ती के बाद फिर 20% लुढ़के Paytm के शेयर, मार्केट-कैप में 30,931 करोड़ की गिरावट

Paytm Share Price :पेटीएम के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है, क्योंकि पेटीएम ने आरबीआई ने RBI की सख्ती के कारण सालाना एबिटा पर 300-500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Paytm Stock Price:पेटीएम के शेयर का भाव अब पिछले साल अक्टूबर में अपने 52-सप्ताह के हाई लेवल 998.30 रुपये से 51 प्रतिशत आ गए हैं.
नई दिल्ली:

आज यानी शुक्रवार को पेटीएम के शेयर (Paytm share price) में  20 प्रतिशत तक की गिरावट आई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड साधन, वॉलेट एवं फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का बुधवार को निर्देश दिया था. इसके बाद कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट आ रही है.पेटीएम का स्टॉक बीएसई पर 20 प्रतिशत लोअर सर्किट लिमिट में 487.05 रुपये के लेवल पर लॉक हुआ. बता दें कि Paytm के शेयर 2 दिन में 40% गिरे हैं.

मार्केट-कैप में 30,931.59 करोड़ रुपये की गिरावट
बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487.05 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर 20 प्रतिशत गिरकर 487.20 रुपये पर रहे. इसके साथ ही कंपनी का एमकैप भी 30,931.59 करोड़ रुपये घटकर 30,931.59 करोड़ रुपये हो गया.

52-वीक हाई लेवल से 51% गिरे शेयर
बीते दिन बीएसई पर शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 608.80 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपये पर रहे. पेटीएम के शेयर का भाव अब पिछले साल अक्टूबर में अपने 52-वीक  हाई लेवल 998.30 रुपये से 51 प्रतिशत गिर गए है. पेटीएम स्टॉक में लगातार गिरावट आ रहा है  क्योंकि पेटीएम ने आरबीआई ने RBI की सख्ती के कारण सालाना एबिटा पर 300-500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया था.

आरबीआई (RBI) ने आदेश में कहा था कि कि पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड और पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के 'नोडल अकाउंट्स' को 29 फरवरी से पहले जल्द-से-जल्द जल्द समाप्त किया जाना चाहिए.

कंपनी की एबिटा पर 300-500 करोड़ नुकसान की आशंका
पेटीएम ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया, ‘‘ आरबीआई के इस कदम से कंपनी की एबिटा पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ने की आशंका है. हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि वह अपनी प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार की ओर आगे बढ़ती रहेगी.''

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए
Topics mentioned in this article