भारत में ‘अमीरों’ की संख्या 6% बढ़कर 13,263 हुई, 2028 तक 20,000 होने का अनुमान : रिपोर्ट

Knight Frank Wealth Report 2024: रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में वैश्विक स्तर पर अमीरों की संख्या 28.1 प्रतिशत बढ़कर 8,02,891 होने का अनुमान है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian UHNWI Net Worth:रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में 90 प्रतिशत भारतीय यूएचएनडब्ल्यूआई की संपत्तियों में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
नई दिल्ली:

Ultra rich Indian: भारत में अमीर व्यक्तियों की संख्या बीते साल यानी 2023 में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई है. नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बढ़ती समृद्धि के कारण अल्ट्रा-हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (Ultra-high-net-worth individuals) की संख्या 2028 तक बढ़कर करीब 20,000 हो जाएगी. यूएचएनडब्ल्यूआई (UHNWIs) को ऐसे व्यक्तियों के रूप में परिभाषित किया गया है जिनकी कुल संपत्ति तीन करोड़ डॉलर या उससे अधिक है. 

भारत में UHNWI की संख्या के 2028 तक बढ़कर 19,908 होने की उम्मीद
रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने बुधवार को एक वर्चुअल प्रेस कॉफ्रेंस में ‘द वेल्थ रिपोर्ट-2024' (Knight Frank Wealth Report 2024) जारी करते हुए कहा कि भारत में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या 2023 में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 13,263 हो गई, जबकि इससे पिछले वर्ष यह 12,495 थी. वहीं, भारत में यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या के 2028 तक बढ़कर 19,908 होने की उम्मीद है.

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिशिर बैजल ने कहा, ‘‘धन सृजन के बदलाव वाले युग में भारत वैश्विक आर्थिक क्षेत्र में समृद्ध और बढ़ते अवसरों के प्रमाण के रूप में खड़ा है. देश में बेहद अमीरों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. अगले पांच साल में इसमें 50.1 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. 

नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 90 प्रतिशत भारतीय यूएचएनडब्ल्यूआई की संपत्तियों (Indian UHNWI Net Worth) में 2024 में बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं 63 प्रतिशत की संपत्तियों के मूल्य में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद है. 

अगले 5 साल में वैश्विक स्तर पर अमीरों की संख्या 28.1% बढ़ने का अनुमान
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर अमीरों की संख्या (Global Population of UHNWIs) अगले पांच साल में 28.1 प्रतिशत बढ़कर 8,02,891 होने का अनुमान है. वर्ष 2023 में वैश्विक स्तर पर यूएचएनडब्ल्यूआई की संख्या 4.2 प्रतिशत बढ़कर 6,26,619 हो गई, जो एक साल पहले 6,01,300 थी. यह वृद्धि 2022 में देखी गई गिरावट से कहीं अधिक है.

तुर्की में अमीरों की संख्या में सालाना आधार पर सबसे अधिक वृद्धि

अन्य देशों की बात की जाए, तो तुर्की में अमीरों की संख्या में सालाना आधार पर सबसे अधिक 9.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके बाद अमेरिका में अमीरों की संख्या 7.9 प्रतिशत, भारत में 6.1 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया में 5.6 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड 5.2 प्रतिशत बढ़ी है.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत