NSE पर यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या पहली बार 11 करोड़ के पार, 5 महीनों में जोड़े 1 करोड़ नए निवेशक

NSE के मुताबिक, बीते पांच महीनों में प्रतिदिन करीब 47,000 से लेकर 73,000 के बीच यूनिक इन्वेस्टर्स के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. इसका कारण फाइनेंशियल सर्विस का एंड-टू-एंड एक्सेस, डिजिटलाइजेशन का बढ़ना और शेयर बाजार का मजबूत प्रदर्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Stock Market Investors In India: भारतीय बाजारों में निवेशकों को पिछले नौ लगातार वर्षों से सकारात्मक रिटर्न मिला है.
नई दिल्ली:

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार को ऐलान किया कि एक्सचेंज पर यूनिक इन्वेस्टर्स (यूनिक पैन) की संख्या पहली बार 11 करोड़ को पार कर गई है. इसके साथ ही कुल क्लाइंट अकाउंट की संख्या 21 करोड़ से अधिक हो गई है. भारत में शेयर बाजार का चलन बढ़ने के कारण बीते कुछ वर्षों में NSE पर निवेशकों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है और यह पांच साल में 3.6 गुना हो गई है.

पिछले एक दशक में बढ़ी निवेशकों की संख्या  

1994 में NSE के ऑपरेशन शुरू होने के बाद एक करोड़ यूनिक इन्वेस्टर होने में करीब 14 वर्ष का समय लगा था, लेकिन इसके बाद अगले एक करोड़ नए इन्वेस्टर्स आने में सात साल और अगले एक करोड़ इन्वेस्टर्स जुड़ने में 3.5 साल लगे थे, जबकि अगले करोड़ इन्वेस्टर्स जुड़ने में एक साल से अधिक का समय लगा था.

निवेशकों की संख्या में तेज वृद्धि  

एनएसई ने नोट में कहा कि यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या में पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी हुई है. 6 से 7 महीने में अतिरिक्त 1 करोड़ निवेशक जुड़े हैं. वहीं, आखिरी 1 करोड़ इन्वेस्टर्स पिछले पांच महीने में आए हैं, जो बाजार में बढ़ती इन्वेस्टर्स की भागीदारी को दर्शाता है.

रोजाना औसतन 47,000 से 73,000 निवेशक हुए रजिस्टर 

एक्सचेंज के मुताबिक, बीते पांच महीनों में प्रतिदिन करीब 47,000 से लेकर 73,000 के बीच यूनिक इन्वेस्टर्स के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. इसका कारण फाइनेंशियल सर्विस का एंड-टू-एंड एक्सेस, डिजिटलाइजेशन का बढ़ना और शेयर बाजार का मजबूत प्रदर्शन है.

निफ्टी 50 और निफ्टी 500 इंडेक्स में अच्छा रिटर्न  

2024 में निफ्टी 50 इंडेक्स ने 8.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी 500 इंडेक्स में 15.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. भारतीय बाजारों में निवेशकों को पिछले नौ लगातार वर्षों से सकारात्मक रिटर्न मिला है. दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली पांच साल की अवधि में निफ्टी 50 और निफ्टी 500 ने क्रमशः 14.2 प्रतिशत और 17.8 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का विश्वास और बढ़ा है.

एनएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 1 मई, 2014 को 73.5 लाख करोड़ रुपये से लगभग 6 गुना बढ़कर अब 425 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में समुदायों पर संग्राम, किसके साथ पूर्वांचली, पंजाबी, जाट और सिख? | NDTV Data Centre