अदाणी समूह की किसी कंपनी पर कोई आरोप नहीं : ग्रुप CFO

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर शनिवार को किए गए एक पोस्ट में अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने कहा कि कोई भी अदाणी इकाई सीधे तौर पर किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अदाणी समूह ने अमेरिकी रिपोर्ट की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'बेबुनियाद' करार दिया है...
नई दिल्ली:

अदाणी समूह ने स्पष्ट किया है कि कंपनी को लेकर अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट अदाणी ग्रीन एनर्जी के तहत केवल एक कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी है, जिसका मूल्य अदाणी ग्रीन एनर्जी के कुल कारोबार का लगभग 10 फ़ीसदी ही है. समूह ने कहा कि उसकी 11 सार्वजनिक कंपनियों में से कोई भी किसी गलत काम में शामिल या आरोपी नहीं है.

अदाणी समूह ने अमेरिकी रिपोर्ट की कड़ी निंदा करते हुए इसे 'बेबुनियाद' करार दिया है.

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर शनिवार को किए गए एक पोस्ट में अदाणी समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने कहा कि कोई भी अदाणी इकाई सीधे तौर पर किसी भी अवैध गतिविधि में शामिल नहीं है.

जुगेशिंदर सिंह ने बयान में कहा, "आपने पिछले दो दिनों में अदानी समूह के मामलों से जुड़ी बहुत-सी ख़बरें देखी होंगी... ये अदानी ग्रीन के एक कॉन्ट्रैक्ट से संबंधित हैं, जो अदानी ग्रीन के कुल कारोबार का लगभग 10 फ़ीसदी है (इससे जुड़ी ज़्यादा सटीक और व्यापक जानकारी मौजूद है, जिसके विषय में हम उचित मंच पर विस्तार से बताएंगे)..."

Advertisement

Advertisement

ग्रुप CFO ने बयान में आगे कहा, "अदाणी समूह के पास 11 पब्लिक कंपनियों का एक पोर्टफ़ोलियो है और उनमें से किसी पर भी कोई आरोप नहीं है (यानी, न्यूयॉर्क की अदालत में हाल ही में DOJ लॉयर फ़ाइलिंग में किसी भी कानूनी कार्यवाही में प्रतिवादी नहीं है)... उक्त लीगल फ़ाइलिंग में इशूअरों (जारीकर्ताओं) (यानी हमारे पोर्टफ़ोलियो की कंपनियों या विशिष्ट जारीकर्ताओं, जो पब्लिक कंपनियों की सहायक कंपनियां हैं) में से किसी पर भी किसी भी तरह का गलत काम करने का आरोप नहीं है... बहुत-सी रिपोर्ट होंगी, जो कतई असंबद्ध बातों को छांट-छांटकर चुनने के बाद ख़बर बनाने की कोशिश करेंगी... हम मामले की विस्तार से समीक्षा करने के बाद उचित समय पर जवाब देंगे..."

Advertisement

जुगेशिंदर सिंह ने यह भी कहा कि समूह को दो दिन पहले ही आरोपों की 'विशिष्टता' के बारे में पता चला.

Advertisement

रिपोर्ट सामने आने के बाद अदाणी ग्रुप ने कहा, ये महज़ आरोप हैं और इन्हें उसी तरह देखा जाना चाहिए. समूह ने तय किया है कि कानूनी कार्रवाई का रास्ता तलाशा जाएगा.

अदाणी समूह ने एक बयान में कहा था, "अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और हम इनका खंडन करते हैं..."

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
India China Border News: सीमा विवाद पर चीन का बड़ा बयान | NDTV India | News At 8