Nestle India ने 1996 के बाद पहली बार बोनस देने का किया ऐलान, निवेशकों को हर शेयर पर मिलेगा एक फ्री शेयर

Nestle India bonus shares: नेस्ले इंडिया ने करीब 29 साल बाद बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है. पिछली बार 1996 में बोनस शेयर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nestle Bonus Share Record Date: बोनस शेयर पाने के लिए कौन-से शेयरधारक योग्य होंगे, इसका फैसला रिकॉर्ड तिथि के जरिए होगा, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी.
नयी दिल्ली:

नेस्ले इंडिया के निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यानी जिनके पास एक शेयर है, उन्हें एक और शेयर मुफ्त मिलेगा.

कंपनी ने यह जानकारी शेयर बाजार को दी है. नेस्ले इंडिया ने कहा है कि यह बोनस शेयर एक रुपये अंकित मूल्य वाले उन शेयरधारकों को जारी किए जाएंगे, जिनके पास पहले से एक रुपये के शेयर हैं. हालांकि, बोनस शेयर पाने के लिए कौन-से शेयरधारक योग्य होंगे, इसका फैसला रिकॉर्ड तिथि के जरिए होगा, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

24 जुलाई को होगी अंतिम मंजूरी

यह प्रस्ताव फिलहाल निदेशक मंडल ने पारित किया है, लेकिन इसकी अंतिम मंजूरी 24 जुलाई 2025 को होने वाली असाधारण आम बैठक (EGM) में मिलेगी. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण ने यह जानकारी कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान दी.

1996 के बाद पहली बार बोनस शेयर

नेस्ले इंडिया ने करीब 29 साल बाद बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है. पिछली बार 1996 में बोनस शेयर दिया गया था. सुरेश नारायण ने कहा कि यह कंपनी के शेयरधारकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस फैसले से 1.6 लाख से ज्यादा छोटे निवेशकों को सीधा फायदा मिलेगा, जिनके पास कंपनी के 5 से कम शेयर हैं.

निवेशकों की भागीदारी बढ़ेगी

कंपनी ने कहा कि यह बोनस शेयर जारी करने का फैसला न सिर्फ शेयरधारकों की वफादारी का सम्मान है, बल्कि इससे कंपनी के शेयरों की लिक्विडिटी यानी बाजार में खरीदी-बिक्री बढ़ेगी और ज्यादा रिटेल निवेशक भी इससे जुड़ सकेंगे.

शेयर में दिखी तेजी

इस ऐलान के बाद नेस्ले इंडिया के शेयर में सुबह के कारोबार में करीब 1 प्रतिशत की तेजी देखी गई. BSE पर नेस्ले इंडिया का शेयर 2,426.95 रुपये पर ट्रेड करता दिखा, जो पिछले दिन की तुलना में 0.94 प्रतिशत ज्यादा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi ने पकड़ी मछली, क्यों मच गया सियासी बवाल? | Sawaal India Ka