आईटी शेयरों में बहार से नई ऊंचाई पर बाजार, सेंसेक्स 850 अंक उछला

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 प्रतिशत उछलकर 72,568.45 के नए शिखर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय इसने 999.78 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की छलांग के साथ 72,720.96 के नए रिकॉर्ड को भी छुआ.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
मुंबई:

दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों टीसीएस एवं इन्फोसिस के बेहतर तिमाही नतीजों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजारों में जमकर लिवाली होने से शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स करीब 850 अंक की छलांग लगाकर अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी भी नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और प्रौद्योगिकी, रियल्टी एवं तेल खंडों में तगड़ी खरीदारी होने से भी घरेलू बाजार में निवेशक धारणा को बल मिला.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 847.27 अंक यानी 1.18 प्रतिशत उछलकर 72,568.45 के नए शिखर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय इसने 999.78 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की छलांग के साथ 72,720.96 के नए रिकॉर्ड को भी छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 247.35 अंक यानी 1.14 प्रतिशत चढ़कर 21,894.55 के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 281.05 अंक यानी 1.29 प्रतिशत बढ़कर 21,928.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर भी पहुंचा.

इस तरह इस कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स में कुल 542.3 अंक यानी 0.75 प्रतिशत और निफ्टी में 183.75 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'दिग्गज आईटी कंपनियों की अगुवाई में भारतीय बाजार नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए. वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक एवं वित्तीय सेवा क्षेत्र के लिए बेहतर दृष्टिकोण होने से आईटी क्षेत्र में सुधार के संकेतों ने निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर डाला.'

बाजार में तेजी की अगुवाई आईटी दिग्गज इन्फोसिस ने की और करीब आठ प्रतिशत की जोरदार छलांग लगाई. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से कहीं बेहतर रहने से इसके शेयरों को लेकर तगड़ा रुझान देखा गया.

Advertisement

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का भी शेयर तेजी के इस दौर में करीब चार प्रतिशत चढ़ गया. उसकी की शुद्ध आय दिसंबर तिमाही में 8.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,735 करोड़ रुपये रही है. इससे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लगभग 4 प्रतिशत चढ़ गई.

इनके अलावा आईटी क्षेत्र की टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज एवं विप्रो के शेयर भी अच्छी बढ़त लेने में सफल रहे.

बढ़त दर्ज करने वाले अन्य शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और लार्सन एंड टुब्रो भी शामिल थे.

दूसरी तरफ बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.

बीएसई का सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक 5.06 प्रतिशत उछला जो क्षेत्रवार सूचकांकों में सर्वाधिक है. प्रौद्योगिकी खंड में भी 4.40 प्रतिशत की तेजी आई.

Advertisement

अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 0.41 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक में 0.36 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा अनुसंधान प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, 'निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ और अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा. ब्रिटेन के नए आर्थिक आंकड़े आने के बाद यूरोपीय बाजार में बढ़त देखी गई. हालांकि पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच तेल की कीमतों में उछाल रही.'

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.49 प्रतिशत उछलकर 79.34 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का सूचकांक निक्की बढ़त में रहा जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग निचले स्तर पर बंद हुए.

यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे. अमेरिका में ज्यादातर बाजार बृहस्पतिवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 865 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pahalgam Terror Attack | PM Modi | Amit Shah | Rahul Gandhi | Alert in Delhi, Mumbai
Topics mentioned in this article